हैदराबाद: 15 वें मेलबर्न इंडियन फिल्म फेस्टिवल में साउथ मेगास्टार राम चरण ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई जहां उन्हें एंबेसडर ऑफ इंडियन आर्ट एंड कल्चर चुना गया. सबसे गर्व का पल तब आया जब राम चरण ने फिल्म फेस्टिवल में तिरंगा फहराया. IFFM ने हाल ही में अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल मेलबर्न फिल्म फेस्टिवल से एक वीडियो शेयर किया जिसमें राम चरण भारत तिरंगा फहरा रहे हैं. धव्जारोहण करने के बाद वहां मौजूद सभी नागरिकों ने भारत का राष्ट्र गान जन गण मन गाया.
राम चरण ने लहराया तिरंगा
मेलबर्न फिल्म फेस्टिवल में राम चरण ने भारत का राष्ट्रीय ध्वज फहराया. जहां उनकी झलक पाने के लिए हजारों की संख्या में लोग मौजूद थे वहीं सबने एक सुर में राष्ट्रगान गाकर समां बांध दिया. IIFM ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया पेज पर राम चरण की कुछ तस्वीरें पोस्ट कीं और उनके साथ कैप्शन लिखा, 'प्रतिष्ठित फेड स्क्वायर पर एक ऐतिहासिक सुबह थी, जब ग्लोबल स्टार राम चरण ने हजारों लोगों के बीच भारतीय राष्ट्रीय ध्वज फहराया, जो सिर्फ उन्हें देखने के लिए वहां एकट्ठे हुए थे.
राम चरण ने जताया आभार
साउथ सुपरस्टार राम चरण ने मेलबर्न फिल्म फेस्टिवल में सबका आभार जताते हुए कहा, 'आप सभी का बहुत बहुत धन्यवाद, यहां होना सम्मान की बात है , मेलबर्न इंडियन फिल्म फेस्टिवल, क्या शानदार शाम थी. आपको बता दें कि राम चरण को 15 वें भारतीय फिल्म महोत्सव मेलबर्न में भारतीय कला और संस्कृति का एंबेसडर चुना गया है. ऐसी उपलब्धि हासिल करने वाले ग्लोबल स्टार राम पहले भारतीय एक्टर बने हैं. राम चरण की पिछली फिल्म राजामौली की आरआरआर थी जिसने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार परफॉर्म करते हुए 1 हजार करोड़ से ज्यादा की कमाई की.
मेलबर्न फिल्म फेस्टिवल में विक्रांत मैसी की 12TH फेल को बेस्ट फिल्म और कार्तिक आर्यन को चंदू चैंपियन के लिए बेस्ट एक्टर के अवॉर्ड से नवाजा गया. वहीं विक्रांत मैसी को क्रिटीक्स चॉइस बेस्ट परफॉर्मर का अवॉर्ड मिला. साथ ही किरण राव की लापता लेडीज को बेस्ट फिल्म क्रिटीक्स चॉइस के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. 15वां मेलबर्न इंडियन फिल्म फेस्टिवल 15 अगस्त से 25 अगस्त तक चलेगा.