मुंबई: सेलिब्रिटी फैशन डिजाइनर और एक्ट्रेस नीना गुप्ता की बेटी मसाबा गुप्ता प्रेग्नेंट हैं. जी हां हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पर ये खुशखबरी शेयर की. 18 अप्रैल को मसाबा ने अपने हसबैंड सत्यदीप मिश्रा के साथ खूबसूरत अंदाज में फैंस के लिए यह गुड न्यूज शेयर की. उनकी पोस्ट पर अनन्या पांडे, शिल्पा शेट्टी और अन्य जैसे कई बॉलीवुड सेलेब्स ने कपल को बधाई दी. मसाबा की मां नीना गुप्ता ने कपल की एक खूबसूरत तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए उन्हें बधाई दी.
मसाबा गुप्ता ने फैंस के साथ शेयर की गुड न्यूज
मसाबा गुप्ता अपने पति सत्यदीप मिश्रा के साथ अपने पहले बच्चे के आने की खुशी सोशल मीडिया पर फैंस के साथ शेयर की. उन्होंने एक क्यूट पोस्ट शेयर करते हुए कैप्शन लिखा, 'अन्य खुशखबरी में दो छोटे पैर हमारी ओर आ रहे हैं! आपका प्यार, आशीर्वाद और केले के चिप्स (केवल सादा नमकीन) भेजें.
नीना गुप्ता ने जाहिर की खुशी
मसाबा की मां और बॉलीवुड एक्ट्रेस नीना गुप्ता ने एक प्यारे नोट के साथ कपल को बधाई दी. उन्होंने कपल की खूबसूरत तस्वीर शेयर कर कैप्शन लिखा, 'हमारे बच्चों का बच्चा आने वाला है. इससे ज्यादा खुशी की बात क्या हो सकती है'. मसाबा गुप्ता और सत्यदीप मिश्रा की शादी 27 जनवरी, 2023 को हुई थी. उन्होंने सादे तरीके से कोर्ट मैरिज की थी. शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर अपने फैंस के साथ शेयक की थी.
मसाबा गुप्ता की पहली शादी प्रोड्यूसर मधु मंटेना से हुई थी. 2019 में वे अलग हो गए. वहीं सत्यदीप मिश्रा अदिति राव हैदरी के एक्स हसबैंड थे. उनका 2013 में तलाक हो गया.