हैदराबाद : हालिया रिलीज मलयालम फिल्म 'मंजुमेल बॉयज' ने बॉक्स ऑफिस पर धमाका किया था. मंजुमेल बॉयज ने कई फिल्मों को पछाड़ सबसे तेज 100 करोड़ कमाने वाली फिल्म का तमगा अपने नाम किया था. खैर, अब बॉक्स ऑफिस पर सबसे तेज 100 करोड़ कमाने वाली हालिया फिल्म द गोट लाइफ बन गई है, लेकिन मंजुमेल बॉयज का दर्शकों पर इंपेक्ट अभी भी बरकरार है. अब मंजुमेल बॉयज ओटीटी पर दस्तक देने जा रही है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मंजुमेल बॉयज आगामी 3 मई को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम होने जा रही है. मंजुमेल बॉयज मलयालम के साथ-साथ तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और हिंदी भाषा में भी स्ट्रीम होगी. हालांकि मेकर्स ने अभी इसका एलान नहीं किया है.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
मंजुमेल बॉयज के बारे में
बाबू शाहिर, सौबिन शाहिर और शॉन एंटनी इस फिल्म के निर्माता हैं. पर्वा फिल्म्स बैनर तले फिल्म का निर्माण हुआ है. यह फिल्म बीती 22 फरवरी 2024 को थिएटर्स में रिलीज हुई थी. यह फिल्म साल 2006 में हुई एक सच्ची घटना पर आधारित है. इस फिल्म को चिदंबरम एस पौडवाल ने डायरेक्ट किया है. फिल्म की स्टार कास्ट की बात करें तो इसमें सौबिन शाहिर, श्रीसंत भासी, बालू वर्गिस, गणपति एस पौडवाल, लाल जूनियर, दीपक परमबोल, अभिराम राधाकृष्ण और अरुण कुरियन हैं.
मंजुमेल बॉयज ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 89.15 करोड़ और ओवरसीज में 130 करोड़ का बिजनेस किया था. फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 200 करोड़ से ज्यादा का है. मंजुमेल बॉयज 200 करोड़ रुपये कमाने वाली फिल्म पहले मलयालम फिल्म है.
ये भी पढ़ें : 'द गोट लाइफ' ने ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर किया 100 करोड़ का आंकड़ा पार, जानें 10वें दिन की कमाई - The Goat Life |