ETV Bharat / entertainment

WATCH: मनीषा रानी ने बिग बॉस OTT 2 विनर एल्विश यादव को क्यों किया था अनफॉलो, खुद बताई वजह - Manisha Rani - MANISHA RANI

Manisha Rani : बिग बॉस ओटीटी 2 में एल्विश यादव के साथ चर्चा में आईं मनीषा रानी ने आखिरकार एल्विश यादव को सोशल मीडिया पर अनफॉलो करने की वजह का खुलासा कर दिया है.

Manisha Rani
Manisha Rani
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Mar 30, 2024, 1:49 PM IST

मुंबई : सोशल मीडिया से उठकर टीवी की दुनिया पहुंचने वालों में मशहूर यूट्यूबर एल्विश यादव का नाम भी शामिल है. एल्विश को हाल ही में पुलिस ने सांपों के जहर की तस्करी करने के चलते हिरासत में लिया था और फिर पांच दिन बाद उन्हें रिहा कर दिया था. अब एल्विश ने अपने नए पोस्ट में फिर एटिट्यूट दिखाया है. वहीं, बिग बॉस ओटीटी 2 में एल्विश से मिलीं मनीषा रानी ने आखिर बता दिया है कि क्यों उन्होंने एल्विश यादव को को सोशल मीडिया पर क्यों अनफॉलो किया था.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

बिग बॉस फेम एक डांस रियलिटी शो झलक दिखला जा 11 की विनर मनीषा रानी ने अपने व्लॉग में बताया है, जब एल्विश यादव ने मुझे ट्रोल किया तो मेरे फैंस ने मुझे कई सारे मैसेज किए, एल्विश के दोस्त कटारिया ने मुझे एक वीडियो करने के लिए मैसेज किया, मैं उनसे मान लिया, हमनें साख में वीडियो शूट किया, लेकिन एल्विश ने अक्षय कुमार सर के साथ अपना कवर फोटो लगा लिया, मैं उसके ऐसा करने से नाखुश थी, मैंने अपनी टीम के साथ एल्विश से इस कवर फोटो को चेंज कर अपनी कवर फोटो लगाने को कहा, लेकिन उसने ऐसा करने से इनकार कर दिया और कहा अगली वीडियो में वह अपने परिवार से साथ मेरी फोटो लगा देगा, उसके इस रवैये ने मेरा दिल तोड़ दिया, फिर मैंने उसे अनफॉलो कर दिया.

मनीषा ने खुलासा किया कि वह पहले एल्विश ने उन्हें अनफॉलो किया था. मनीषा ने कहा, यहां से एल्विशा का अंत हुआ और एल्विश को बहुत ईगो है'. बता दें, बिग बॉस ओटीटी 2 में एल्विश ने वाइल्ड कार्ड एंट्री ली थी और एल्विश विनर बने थे मनीषा शो की सेकंड रनर-अप रही थीं.

ये भी पढे़ं :

अब मुसीबत में फंसा ये बिग बॉस कंटेस्टेंट, लेम्बॉर्गिनी जब्त, लगा 3 करोड़ का जुर्माना, जानें मामला

हुक्का बार केस में फंसे मुनव्वर फारुकी तो आया एल्विश यादव का कमेंट, 'सिस्टम' ने कहा- 'सबका बुरा टाइम...'


मुंबई : सोशल मीडिया से उठकर टीवी की दुनिया पहुंचने वालों में मशहूर यूट्यूबर एल्विश यादव का नाम भी शामिल है. एल्विश को हाल ही में पुलिस ने सांपों के जहर की तस्करी करने के चलते हिरासत में लिया था और फिर पांच दिन बाद उन्हें रिहा कर दिया था. अब एल्विश ने अपने नए पोस्ट में फिर एटिट्यूट दिखाया है. वहीं, बिग बॉस ओटीटी 2 में एल्विश से मिलीं मनीषा रानी ने आखिर बता दिया है कि क्यों उन्होंने एल्विश यादव को को सोशल मीडिया पर क्यों अनफॉलो किया था.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

बिग बॉस फेम एक डांस रियलिटी शो झलक दिखला जा 11 की विनर मनीषा रानी ने अपने व्लॉग में बताया है, जब एल्विश यादव ने मुझे ट्रोल किया तो मेरे फैंस ने मुझे कई सारे मैसेज किए, एल्विश के दोस्त कटारिया ने मुझे एक वीडियो करने के लिए मैसेज किया, मैं उनसे मान लिया, हमनें साख में वीडियो शूट किया, लेकिन एल्विश ने अक्षय कुमार सर के साथ अपना कवर फोटो लगा लिया, मैं उसके ऐसा करने से नाखुश थी, मैंने अपनी टीम के साथ एल्विश से इस कवर फोटो को चेंज कर अपनी कवर फोटो लगाने को कहा, लेकिन उसने ऐसा करने से इनकार कर दिया और कहा अगली वीडियो में वह अपने परिवार से साथ मेरी फोटो लगा देगा, उसके इस रवैये ने मेरा दिल तोड़ दिया, फिर मैंने उसे अनफॉलो कर दिया.

मनीषा ने खुलासा किया कि वह पहले एल्विश ने उन्हें अनफॉलो किया था. मनीषा ने कहा, यहां से एल्विशा का अंत हुआ और एल्विश को बहुत ईगो है'. बता दें, बिग बॉस ओटीटी 2 में एल्विश ने वाइल्ड कार्ड एंट्री ली थी और एल्विश विनर बने थे मनीषा शो की सेकंड रनर-अप रही थीं.

ये भी पढे़ं :

अब मुसीबत में फंसा ये बिग बॉस कंटेस्टेंट, लेम्बॉर्गिनी जब्त, लगा 3 करोड़ का जुर्माना, जानें मामला

हुक्का बार केस में फंसे मुनव्वर फारुकी तो आया एल्विश यादव का कमेंट, 'सिस्टम' ने कहा- 'सबका बुरा टाइम...'


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.