ETV Bharat / entertainment

गगनयान एस्ट्रोनॉट प्रशांत की पत्नी निकली ये साउथ एक्ट्रेस, 40 दिनों तक क्यों छिपाकर रखी थी शादी, बताई वजह - मलयालम एक्ट्रेस लीना गगनयान

Malayalam actor Lena : भारत की ओर से चार एस्ट्रोनॉट अंतरिक्ष में जाएंगे. इनमें से एक इस साउथ एक्ट्रेस के हसबैंड हैं. इस साउथ एक्ट्रेस ने 40 दिन पहले गगनयान के एस्ट्रोनॉट से शादी की थी और उनके नाम के एलान के बाद शादी को सार्वजनिक कर दिया.

गगनयान एस्ट्रोनॉट प्रशांत
गगनयान एस्ट्रोनॉट प्रशांत
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Feb 28, 2024, 9:42 AM IST

मुंबई : भारत की ओर से चार गगनयान एस्ट्रोनॉट अंतरिक्ष में जाने की तैयारी कर रहे हैं. इसमें दो उत्तर प्रदेश तो दो दक्षिण भारत के एस्ट्रोनॉट हैं. वहीं, केरल के एस्ट्रोनॉट प्रशांत बालकृष्णन नायर को लेकर एक बेहद शानदार खबर आई है. एस्ट्रोनॉट प्रशांत आज से 40 दिन पहले मलयाली एक्ट्रेस लीना से शादी कर चुके हैं. वहीं, एक्ट्रेस ने पति एस्ट्रोनॉट प्रशांत का गगनयान के लिए नाम लॉन्च होने के बाद अपनी शादी का एलान कर दिया. एक्ट्रेस ने 40 दिनों तक अपनी शादी को फैंस से छिपाकर रखा. बता दें, एस्ट्रोनॉट प्रशांत इसरो को पहले ह्यूमन स्पेसफ्लाइट मिशन गगनयान के लिए चुना गया है.

वहीं, जैसे ही इन चारों एस्ट्रोनॉट के नाम का एलान हुआ एक्ट्रेस लीना ने अपनी शादी को सार्वजनिक कर दिया. लीना ने गगनयान मिशन के लिए पति का नाम सामने आते है सोशल मीडिया पर अपनी शादी को सार्वजनिक कर दिया. अपने पोस्ट में लीना ने बताया कि इस बात को कॉन्फिडेंशियल रखने के लिए शादी को सीक्रेट रखा था. एक्ट्रेस ने बताया कि वह इस गुडन्यूज का ही इंतजार कर रही थी और इसके आते ही उन्होंने अपनी शादी का एलान कर दिया.

एक्ट्रेस ने अपने पोस्ट में लिखा है, आज 27 फरवरी 2024 को प्रधानमंत्री ने इंडियन एयर फोर्स के फाइटर पायलट प्रशांत बालाकृष्णन नायर को पहले इंडियन एस्ट्रोनॉट विंग से सम्मानित किया है, हमारे देश, हमारे राज्य केरल और मेरे लिए यह गर्व की बात है'.

बता दें, लीना और प्रशांत की शादी से कुछ खास लोग ही परिचित थे. वहीं, लीना ने जो तस्वीर शेयर की है, उसमें इसरो प्रमुख सोमनाथ भी दिख रहे हैं. लीना के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह मलयालम फिल्मों के साथ-साथ तमिल फिल्म इंडस्ट्री में भी एक्टिव हैं. उनकी फिल्मों में कुट्टू, भगवान, ट्रैफिक, कोचू कोचू संथोशंगल शामिल हैं.

ये भी पढ़ें : अंतरिक्ष में जाएंगे भारत के ये चार एस्ट्रोनॉट, पीएम ने इनके नामों की घोषणा की


मुंबई : भारत की ओर से चार गगनयान एस्ट्रोनॉट अंतरिक्ष में जाने की तैयारी कर रहे हैं. इसमें दो उत्तर प्रदेश तो दो दक्षिण भारत के एस्ट्रोनॉट हैं. वहीं, केरल के एस्ट्रोनॉट प्रशांत बालकृष्णन नायर को लेकर एक बेहद शानदार खबर आई है. एस्ट्रोनॉट प्रशांत आज से 40 दिन पहले मलयाली एक्ट्रेस लीना से शादी कर चुके हैं. वहीं, एक्ट्रेस ने पति एस्ट्रोनॉट प्रशांत का गगनयान के लिए नाम लॉन्च होने के बाद अपनी शादी का एलान कर दिया. एक्ट्रेस ने 40 दिनों तक अपनी शादी को फैंस से छिपाकर रखा. बता दें, एस्ट्रोनॉट प्रशांत इसरो को पहले ह्यूमन स्पेसफ्लाइट मिशन गगनयान के लिए चुना गया है.

वहीं, जैसे ही इन चारों एस्ट्रोनॉट के नाम का एलान हुआ एक्ट्रेस लीना ने अपनी शादी को सार्वजनिक कर दिया. लीना ने गगनयान मिशन के लिए पति का नाम सामने आते है सोशल मीडिया पर अपनी शादी को सार्वजनिक कर दिया. अपने पोस्ट में लीना ने बताया कि इस बात को कॉन्फिडेंशियल रखने के लिए शादी को सीक्रेट रखा था. एक्ट्रेस ने बताया कि वह इस गुडन्यूज का ही इंतजार कर रही थी और इसके आते ही उन्होंने अपनी शादी का एलान कर दिया.

एक्ट्रेस ने अपने पोस्ट में लिखा है, आज 27 फरवरी 2024 को प्रधानमंत्री ने इंडियन एयर फोर्स के फाइटर पायलट प्रशांत बालाकृष्णन नायर को पहले इंडियन एस्ट्रोनॉट विंग से सम्मानित किया है, हमारे देश, हमारे राज्य केरल और मेरे लिए यह गर्व की बात है'.

बता दें, लीना और प्रशांत की शादी से कुछ खास लोग ही परिचित थे. वहीं, लीना ने जो तस्वीर शेयर की है, उसमें इसरो प्रमुख सोमनाथ भी दिख रहे हैं. लीना के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह मलयालम फिल्मों के साथ-साथ तमिल फिल्म इंडस्ट्री में भी एक्टिव हैं. उनकी फिल्मों में कुट्टू, भगवान, ट्रैफिक, कोचू कोचू संथोशंगल शामिल हैं.

ये भी पढ़ें : अंतरिक्ष में जाएंगे भारत के ये चार एस्ट्रोनॉट, पीएम ने इनके नामों की घोषणा की


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.