मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा के पिता अनिल कुलदीप मेहता ने 11 सितंबर को कथित तौर पर छत से कूदकर आत्महत्या कर ली. खबर है कि मौत से पहले मिस्टर मेहता ने अपनी बेटियों से कॉल पर बात की थी. वहीं, बुधवार देर शाम को मलाइका अरोड़ा ने इंस्टाग्राम पर एक बयान जारी, जिसमें उन्होंने बताया कि उनके पिता की मौत पर परिवार गहरे सदमे हैं. उन्होंने मीडिया से प्राइवसी बनाए रखने का अनुरोध भी किया.
11 सितंबर देर शाम को मलाइका अरोड़ा ने अपने पिता की मृत्यु की पुष्टि करते हुए एक पोस्ट साझा किया है. साथ ही मीडिया से प्राइवसी बनाए रखने के लिए अनुरोध भी किया. मलाइका ने पोस्ट में लिखा है, 'हमें अपने प्यारे पिता अनिल मेहता के निधन की घोषणा करते हुए बहुत दुख हो रहा है. वह एक जेंटल सोल, एक समर्पित नाना, एक प्यारे पति और हमारे सबसे अच्छे दोस्त थे. हमारा परिवार इस समय गहरे सदमे में है, और हम इस कठिन समय के दौरान मीडिया और शुभचिंतकों से गोपनीयता का अनुरोध करते हैं. हम आपकी समझदारी, समर्थन और सम्मान की सराहना करते हैं. आभार के साथ, जॉयस, मलाइका, अमृता, शकील अरहान अजान, रेयान, कैस्पर एक्सल, डफी और बडी'.
'मैं बीमार और थका हुआ हूं'
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अनिल मेहता ने अपने अंतिम क्षण से पहले अपनी दोनों बेटियों मलाइका अरोड़ा और अमृता अरोड़ा को अंतिम बार कॉल किया था. मलाइका को जब यह कॉल आया तो वह पुणे में एक कार्यक्रम के लिए जा रही थीं. अनिल मेहता ने अपनी बेटियों से कहा, 'मैं बीमार और थका हुआ हूं'.
अनिल मेहता की मौत के कारण की पुष्टि के लिए भाभा अस्पताल में पोस्टमार्टम किया जा रहा है. मिस्टर मेहता की मौत की खबर से मनोरंजन जगत के सभी लोगों को सदमा लगा है. वहीं, सोशल मीडिया पर शोक संवेदनाओं की बाढ़ आ गई है. अरोड़ा परिवार के दोस्तों, सहकर्मियों और फैंस ने इस दुखद समय में अपनी सहानुभूति और समर्थन व्यक्त किया है.