मुंबई: मलाइका अरोड़ा के पिता अनिल मेहता की आज, 11 सितंबर को मौत हो गई. मौके पर पहुंची मुंबई पुलिस ने बताया है कि एक्ट्रेस ने पिता ने छत से कूदकर आत्महत्या कर ली है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. वहीं, एक्ट्रेस के पिता के मौत की खबर सुनकर करीना कपूर, सैफ अली खान, अनन्या पांडे समेत कई सितारे मौके पर पहुंचे हैं.
पैपराजी ने मलाइका के घर के बाहर से कई वीडियो अपलोड किए है. एक लेटेस्ट वीडियो में मलाइका अरोड़ा की बेस्ट फ्रेंड करीना कपूर को उनके घर जाते हुए देखा जा सकता है. वहीं पीछे से बेबो के पति-एक्टर सैफ अली खान भी मलाइका के घर पहुंचे हैं. वीडियो में एक्ट्रेस के घर के बाहर पुलिस और मीडिया की भीड़ देखी जा सकती है.
एक अन्य वीडियो में स्टार किड-एक्ट्रेस अनन्या पांडे मलाइका अरोड़ा के घर के अंदर जाते हुए नजर आ रही हैं. अनन्या अपने पिता-एक्टर चंकी पांडे के साथ मौके पर पहुंची हैं. बता दें कि मलाइका अरोड़ा के एक्स-हसबैंड-एक्टर अरबाज खान पहले वो शख्स थे, जो इस दुखद खबर सुनकर मौके पर पहुंचे. बी-टाउन सेलेब्स खबर सुनकर मलाइका के घर पहुंच रहे हैें.
मलाइका के पिता की मौत पर डीसीपी का बयान
मुंबई पुलिस ने बताया कि प्रथम दृष्टया से मलाइका अरोड़ा के पिता अनिल मेहता की मौत आत्महत्या लग रही है और मामले के सभी पहलुओं की जांच की जा रही है. वहीं, डीसीपी क्राइम ब्रांच राज तिलक रोशन ने मीडिया को बताया, 'मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. हम हर चीज की विस्तार से जांच कर रहे हैं. प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या लग रही है, हम आगे की जांच कर रहे हैं'.
Mumbai: DCP Zone-9 Raj Tilak Roushan on actress Malaika Arora's father death says, " forensic teams have arrived, and the investigation is ongoing. the body is now being sent for post-mortem. from the initial observation, it appears to be a suicide. we are investigating… pic.twitter.com/BKYAaNYRVU
— IANS (@ians_india) September 11, 2024
पिता के निधन के समय कहां थी मलाइका?
एएनआई के मुताबिक, मलाइका अरोड़ा अपने पिता के निधन के समय घर पर नहीं थीं. खबर है कि मलाइका पुणे में थी और घटना की जानकारी मिलते ही वे वापस मुंबई आ गईं. यह चौंकाने वाली खबर मिलने के बाद एक्ट्रेस के एक्स हसबैंड अरबाज खान भी मलाइका के माता-पिता के घर पहुंचे. मौके पर कई पुलिस अधिकारी मौजूद हैं। मामले में और जानकारी का इंतजार है.