मुंबई: सलमान खान गुरुवार रात मलाइका अरोड़ा के मां के घर उनके पिता अनिल मेहता के निधन पर अपनी संवेदना व्यक्त करने पहुंचे. मलाइका और उनका परिवार बुधवार से ही इस दुख में डूबा हुआ है. इस मुश्किल समय में अरबाज खान वो पहले शख्स थे, जो मलाइका के घर पहुंचे थे कई करीबी दोस्त और बॉलीवुड हस्तियां अपनी संवेदना व्यक्त करने के लिए मलाइका की मां के घर आ रहे हैं.
अनिल मेहता ने बुधवार को कथित तौर पर आत्महत्या कर ली थी. यह खबर सुनकर सलमान खान के भाई-एक्टर अरबाज खान तुरंत अपनी एक्स-वाइफ मलाइका अरोड़ा की मां के घर पहुंचे थे. वहीं, गुरुवार, 12 सितंबर को सलमान खान कड़ी सुरक्षा के बीच एक्स-भाभी की मां के घर पहुंचे.
मौके से सुपरस्टार का वीडियो सामने आया है. वीडियो में सलमान खान को अपनी कार से बाहर निकलते देखा जा सकता है. वीडियो में सलमान खान ब्लू डिस्ट्रेस्ड जींस और कैजुअल नेवी-ब्लू शर्ट में नजर आ रहे हैं. हाई सिक्योरिटी और चेहरे पर मायूसी साफ तौर पर नजर आ रही हैं.
7 साल बाद मलाइका से मिले सलमान खान
2017 में अरबाज खान से तलाक के बाद यह पहली बार है जब सलमान मलाइका के साथ फिर से मिले हैं. खान परिवार को अक्सर कई मौकों पर मलाइका के साथ स्पॉट किया गया है, लेकिन सलमान को उन मौकों पर मलाइका के साथ कभी भी नहीं देखा गया है. सलमान और मलाइका ने 'दबंग' के नंबर सॉन्ग 'मुन्नी बदनाम' में भी साथ काम किया है.
मलाइका की मां के घर के बाहर गौरी खान स्पॉट
सलमान खान से पहले शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान भी मलाइका की मां के घर जाते हुए दिखी थीं. उनके बाद भावना पांडे और दीया मिर्जा भी घर में पहुंचीं. शिल्पा और शमिता शेट्टी, कोरियोग्राफर फराह खान, उनके भाई साजिद खान और कोरियोग्राफर गीता कपूर और टेरेंस लुईस सहित अन्य हस्तियां भी शोक में डूबे परिवार को अपना समर्थन देने के लिए वहां पहुंचीं.
इससे पहले दिन में, मलाइका के पिता को मुंबई के सांताक्रूज हिंदू श्मशान घाट पर सुपुर्द-ए-खाक किया गया, जहां फिल्म इंडस्ट्री के लोग भी उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए एकत्र हुए. मलाइका अरोड़ा अपने बेटे अरहान खान के साथ श्मशान घाट पहुंचीं. अर्जुन कपूर, करीना कपूर खान और उनके पति सैफ अली खान सहित कई हस्तियां मलाइका अरोड़ा के पिता को अंतिम श्रद्धांजलि देने के लिए शामिल हुए थे.
11 सितंबर को मलाइका अरोड़ा के पिता अनिल मेहता का निधन हो गया. मौके पर पहुंची मुंबई पुलिस ने बताया कि शुरुआती जांच में पता चला है कि यह आत्महत्या है. हालांकि मौके से कोई भी सुसाइट नोट नहीं मिला है. फिलहाल पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम मामले की जांच बारीकी से कर रही है.