ETV Bharat / entertainment

गोवा में 'देवरा पार्ट 1' की शूटिंग शुरू, सामने आई RRR स्टार जूनियर NTR की धांसू झलक - Jr NTR Devara Part 1 - JR NTR DEVARA PART 1

Jr NTR Devara Part 1 : साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर ने गोवा में अपनी फिल्म देवरा पार्ट 1 की शूटिंग शुरू कर दी है. गोवा से एक्टर की तस्वीर सामने आई है.

गोवा में 'देवरा पार्ट 1
गोवा में 'देवरा पार्ट 1
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Mar 22, 2024, 11:57 AM IST

हैदराबाद : साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर अपनी अगली मास एक्शन फिल्म 'देवरा पार्ट 1' से चर्चा में हैं. हाल ही में एक्टर इस फिल्म की शूटिंग के लिए गोवा में गए हैं. वहीं, बीते दिन जाह्नवी कपूर भी हैदराबाद से सीधे गोवा के लिए रवाना हुई थीं. आज 22 मार्च को कोराताला शिवा के डायरेक्शन में बन रही फिल्म देवरा पार्ट 1 के गोवा शेड्यूल से एक तस्वीर सामने आई है. इस तस्वीर में जूनियर एनटीआर का धांसू लुक देखने को मिल रहा है.

रोल में दिखे जूनियर एनटीआर

बता दें, गोवा से सामने आई जूनियर एनटीआर की इस तस्वीर में वह अपने किरदार वाले लुक में दिख रहे हैं. एक्टर ने मरुन रंग की चेक शर्ट पहनी है और उस पर एक गमछा डाला हुआ है. एक्टर ने कोक कलर की पैंट भी पहनी हुई है. एक्टर के कान में बाली है और कर्लिंग हेयरस्टाइल बताता है कि वह एक गांव वाले के रोल में नजर आने वाले हैं. वहीं, उनके साथ फिल्म मेकर कोराताला शिवा भी मौजूद हैं.

फिल्म की स्टारकास्ट

बता दें, जूनियर एनटीआर और जाह्नवी कपूर स्टारर देवरा पार्ट 1 में सैफ अली खान, नंदमुरी कल्याण राम अहम रोल में होंगे. फिल्म में साउथ के सुपरहिट म्यूजिक कंपोजर अनिरुद्ध फिल्म में संगीत देंगे. फिल्म युव सुधा आर्ट और टी-सीरीज के बैनर तले बन रही है. यह फिल्म पहले आगामी 5 अप्रैल को रिलीज होनी थी और अब यह फिल्म मौजूदा साल की 10 अक्टूबर को रिलीज होगी.

ये भी पढ़ें : 'वॉर 2' की बिना ब्रेक 100 दिनों तक शूटिंग करेंगे ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर, पढ़ें डिटेल


हैदराबाद : साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर अपनी अगली मास एक्शन फिल्म 'देवरा पार्ट 1' से चर्चा में हैं. हाल ही में एक्टर इस फिल्म की शूटिंग के लिए गोवा में गए हैं. वहीं, बीते दिन जाह्नवी कपूर भी हैदराबाद से सीधे गोवा के लिए रवाना हुई थीं. आज 22 मार्च को कोराताला शिवा के डायरेक्शन में बन रही फिल्म देवरा पार्ट 1 के गोवा शेड्यूल से एक तस्वीर सामने आई है. इस तस्वीर में जूनियर एनटीआर का धांसू लुक देखने को मिल रहा है.

रोल में दिखे जूनियर एनटीआर

बता दें, गोवा से सामने आई जूनियर एनटीआर की इस तस्वीर में वह अपने किरदार वाले लुक में दिख रहे हैं. एक्टर ने मरुन रंग की चेक शर्ट पहनी है और उस पर एक गमछा डाला हुआ है. एक्टर ने कोक कलर की पैंट भी पहनी हुई है. एक्टर के कान में बाली है और कर्लिंग हेयरस्टाइल बताता है कि वह एक गांव वाले के रोल में नजर आने वाले हैं. वहीं, उनके साथ फिल्म मेकर कोराताला शिवा भी मौजूद हैं.

फिल्म की स्टारकास्ट

बता दें, जूनियर एनटीआर और जाह्नवी कपूर स्टारर देवरा पार्ट 1 में सैफ अली खान, नंदमुरी कल्याण राम अहम रोल में होंगे. फिल्म में साउथ के सुपरहिट म्यूजिक कंपोजर अनिरुद्ध फिल्म में संगीत देंगे. फिल्म युव सुधा आर्ट और टी-सीरीज के बैनर तले बन रही है. यह फिल्म पहले आगामी 5 अप्रैल को रिलीज होनी थी और अब यह फिल्म मौजूदा साल की 10 अक्टूबर को रिलीज होगी.

ये भी पढ़ें : 'वॉर 2' की बिना ब्रेक 100 दिनों तक शूटिंग करेंगे ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर, पढ़ें डिटेल


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.