मुंबई: एक्शन एक्टर अजय देवगन की अपकमिंग स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म 'मैदान' का ट्रेलर आखिरकार आज 7 मार्च को रिलीज हो गया. अजय देवगन के फैंस को उनकी इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है. इस फिल्म में अजय देवगन एक फुटबॉल कोच का रोल प्ले कर रहे हैं. बीते दिन 'मैदान' से अजय देवगन का नया पोस्टर शेयर किया गया था. अमित शर्मा के निर्देशन में बनी फिल्म में अजय भारतीय फुटबॉल कोच सैयद अब्दुल रहीम की भूमिका में नजर आएंगे.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
कैसा है मैदान का ट्रेलर
मैदान का ट्रेलर 2.43 मिनट का है और इसकी शुरुआत कोच की भूमिका में अजय के एक ऐसे संघर्ष से होती है, जिसकी नाकामी से उनसे जुड़े हर शख्स का सपना चूर-चूर हो जाएगा. भारत में फुटबॉल को स्थापित करने के लिए अजय बतौर कोच ऐसे खिलाड़ियों की एक टीम बनाते हैं, जो छोटे-छोटे और गरीब घरों से हैं. टीम बनने के बाद भी अजय को वो मुकाम हासिल नहीं होता है, जिसकी उनको तलब है. ट्रेलर से पता चलता है कि उनकी टीम हार गई है और उनका सपना टूट गया है, लेकिन मरा नहीं. अजय की टीम कैसे इस मुकाबले को जीतेगी यह तो फिल्म देखने के बाद ही पता चलेगा.
बता दें कि भारतीय फुटबॉल कोच सैयद अब्दुल रहीम ने 1952 से 1962 के दौरान भारतीय फुटबॉल के कोच थे और उन्हें रहीम साब के नाम से भी जाना जाता है, उनकी शानदार परफॉर्मेंस को लेकर उन्हें आधुनिक भारतीय फुटबॉल का वास्तुकार भी कहा जाता है.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम अकाउंट पर अजय देवगन ने फिल्म का नया पोस्टर शेयर कर कैप्शन में लिखा 'एक व्यक्ति, एक टीम, एक राष्ट्र और उस अटूट विश्वास का गवाह बनें जिसने फुटबॉल के इतिहास पर एक अविश्वसनीय छाप छोड़ी.
पोस्टर में अजय देवगन अपनी टीम के प्लेयर्स को गले लगाते नजर आ रहे हैं और उनकी आंखों में खुशी के आंसू भी नजर आ रहे हैं. पोस्टर में टीम का हौसला बढ़ाते हुए बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ भी है. पोस्टर में पीछे तिरंगा लहराता दिख रहा है. पोस्टर में टैगलाइन है 'एक आदमी, एक विश्वास, एक भावना और एक राष्ट्र'.
मैदान की स्टारकास्ट
फिल्म में अजय देवगन के साथ प्रियामणि, रुद्रनील घोष और गजराज राव भी अहम रोल में हैं. बोनी कपूर, आकाश चावला, अरुणव जॉय सेनगुप्ता और जी स्टूडियो द्वारा निर्मित यह फिल्म इसी साल ईद पर रिलीज होने के लिए तैयार है.