मुंबई : मुकेश अंबानी के फैमिली प्रोग्राम में इस बार साउथ सुपरस्टार्स भी नजर आने वाले हैं. अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की आज 12 जुलाई को मुंबई में शादी होने जा रही है. बीती 11 जुलाई को आरआरआर स्टार राम चरण अपनी पत्नी उपासना कामिनेनी और बेटी क्लिन कारा कोनिडेला संग मुंबई पहुंचे थे. आज साउथ फिल्म इंडस्ट्री से 'टॉलीवुड के प्रिंस' महेश बाबू और नेशनल क्रश रह चुकीं साउथ हसीना रश्मिका मंदाना शादी में शामिल होने के लिए मुंबई रवाना हो चुके हैं.
फैमिली संग शादी में जा रहे महेश बाबू
आज 12 जुलाई को महेश बाबू अपनी बेटी सितारा के साथ हैदराबाद एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए हैं. महेश बाबू को डार्क पिंक टी-शर्ट और ब्लू डेनिम में देखा जा रहा है. महेश बाबू अपने लॉन्ग हेयर स्टाइल में हैं और आंखों पर चश्मा और सिर पर खाकी रंग की कैप लगाई हुई है. वहीं, महेश बाबू की स्टार वाइफ नम्रता शिरोडकर ब्लू रंग की कैजुअल ड्रैस में नजर आई. सुपरस्टार की बेटी सितारा की बात करें तो उन्होंने लाल रंग की टी-शर्ट पर व्हाइट रंग की लूज फिट जींस पहनी हुई है.
रश्मिका मंदाना भी रवाना
वहीं, एयरपोर्ट पर रश्मिका मंदाना को भी अनंत और राधिका की शादी में रवाना होते स्पॉट किया गया है. रश्मिका मंदाना ने यहां अपने एयरपोर्ट लुक में कैजुअल आउटफिट को चुना. रश्मिका ने ब्लू डेनिम पर व्हाइट टी-शर्ट पहनी हुई थी. रश्मिका ने यहां एयरपोर्ट पर अपनी फैंस संग फोटो भी क्लिक करवाए हैं.
अनंत-राधिका की शादी
बता दें, आज दोपहर 3 बजे मुकेश अंबानी देसी-विदेशी मेहमानों के साथ अपने सबसे छोटे बेटे अनंत अंबानी की बारात लेकर राधिका मर्चेंट के पास निकलेंगे. वहीं बारात पहुंचने के बाद गुजराती रीति-रिवाज से दोनों की शादी होगी. वहीं, दूसरो ओर जियो वर्ल्ड सेंटर में किम कार्दशियन अपनी बहन क्लोई कार्दशियन संग परफॉर्म कर रही होंगी. इतना ही नहीं, यहां काम डाउन सिंगर रेमा भी शादी की रस्मों के बीच अपनी शानदार परफॉर्मेंस से मुकेश अंबानी के गेस्ट का फुल मनोरंजन करेंगे. इसके बाद रात 8 बजे अनंत और राधिका की जयमाला होगी. 13 जुलाई शुभ आशीर्वाद और 14 जुलाई को वेडिंग रिसेप्शन का प्रोग्राम होगा.
ये भी पढ़ें : |