हैदराबाद : तेलंगाना लोकसभा चुनाव में कई टॉलीवुड स्टार्स चिंरजीवी, अल्लू अर्जुन, राम चरण, जूनियर एनटीआर के बाद आज 13 मई की दोपहर साउथ सुपरस्टार महेश बाबू और उनकी स्टार वाइफ नम्रता शिरोडकर ने मतदान कर दिया है. आज 13 मई को तेलंगाना की सभी 17 लोकसभा सीटों पर चुनाव रहा है. यहां जुबली हिल्स पर सुबह से ही स्टार्स का तांता लगा हुआ है. अब महेश बाबू ने भी मताधिकार का इस्तेमाल कर देशवासियों को वोट का महत्व समझा दिया है.
-
#WATCH | Telangana: Actor Mahesh Babu along with his wife Namrata Shirodkar arrived to cast his vote at Jubilee Hills public school polling station in Hyderabad. pic.twitter.com/UOvAz8KkmF
— ANI (@ANI) May 13, 2024
महेश बाबू ने पत्नी संग डाला वोट
महेश बाबू को यहां एक दम स्टाइलिश लुक में देखा गया है. महेश बाबू डेनिम पर ब्लू रंग की टी-शर्ट पहनकर पहुंचे और आंखों पर काला चश्मा चढ़ाया हुआ था. वहीं, नम्रता शिरोडकर को ऑलिव कलर आउटफिट में फैशनेबल लुक में देखा गया था. स्टार कपल ने वोट डालने के बाद सीधी अपनी कार पकड़ी और घर की ओर रवाना हो गए.
राम चरण ने भी किया मतदान
वहीं, इसी टाइमिंग में आरआरआर स्टार राम चरण अपनी पत्नी उपासना कामिनेनी को लेकर पोलिंग बूथ पहुंचे थे. यहां, दोनों ने वोट डालकर कैमरे के सामने अपनि इंक्ड फिंगर शो की.
बता दें, महेश बाबू को पिछली बार फिल्म गुंटूर कारम में देखा गया था. यह फिल्म 12 जनवरी 2024 को मकर संक्रांति के मौके पर रिलीज हुई थी, जिसने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 250 करोड़ रुपये से ज्यादा का बिजनेस किया था. अब महेश बाबू बाहुबली डायरेक्टर राजामौली के साथ अपनी अगली फिल्म ला रहे हैं, जो खूब चर्चा में है.
ये भी पढ़ें : |