मुंबई: रणदीप हुड्डा की 'स्वातंत्र्य वीर सावरकर' 22 मार्च 2024 को रिलीज हुई, जिसे दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला. अब हाल ही में फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग आयोजित की गई जिसमें महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस स्पेशल गेस्ट थे. स्क्रीनिंग की तस्वीरें रणदीप हुड्डा ने सोशल मीडिया पर शेयर की है जिसमें डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस के साथ ही अंकीता लोखंडे समेत टीम के अन्य सदस्य भी मौजूद रहे. रणदीप ने तस्वीरें शेयर करते हुए सबका आभार जताया.
स्पेशल स्क्रीनिंग में शामिल हुए सीएम फडणवीस
रणदीप हुड्डा फिलहाल अपनी अपकमिंग फिल्म 'स्वातंत्र्य वीर सावरकर' की रिलीज पर दर्शकों के रिएक्शन एंजॉय कर रहे हैं. उनके निर्देशन की पहली पीरियड ड्रामा फिल्म इस सप्ताह की शुरुआत में 22 मार्च को रिलीज हुई थी. यह फिल्म इंडियन पॉलीटिशियन विनायक दामोदर सावरकर के जीवन पर बेस्ड है और इसमें अंकीता लोखंडे लीड रोल में हैं. शनिवार को महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस फिल्म की स्क्रीनिंग में शामिल हुए. उसी पर आभार व्यक्त करते हुए, रणदीप ने पॉलीटिशियन के लिए एक लंबा नोट लिखा.
रणदीप ने शेयर की तस्वीरें
31 मार्च को कुछ समय पहले रणदीप हुड्डा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर कल शाम आयोजित 'स्वातंत्र्य वीर सावरकर' की मराठी स्क्रीनिंग से तस्वीरों की एक सीरीज शेयर की. तस्वीरों की इस सीरीज में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, रणदीप की को-स्टार अंकिता लोखंडे भी शामिल हैं, सुबोध भावे, अमृता खानविलकर और अन्य लोग नजर आ रहे हैं.