मुंबई: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर मिथुन चक्रवर्ती को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने 22 अप्रैल को कला के क्षेत्र में सम्मानित पद्म भूषण पुरस्कार से सम्मानित किया. तीन राष्ट्रीय पुरस्कार जीत चुके अनुभवी एक्टर अब देश के तीसरे सबसे बड़े नागरिक पुरस्कार के प्राप्तकर्ता हैं. मिथुन चक्रवर्ती के बेटे महाअक्षय चक्रवर्ती ने इस अद्भुत उपलब्धि के लिए अपने पिता की सराहना की है. इसके लिए उन्होंने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट भी साझा किया है.
महाअक्षय चक्रवर्ती ने मंगलवार देर रात को अपने पिता मिथुन चक्रवर्ती के लिए एक स्पेशल पोस्ट साझा किया. उन्होंने इसे एक खास मैसेज के साथ जोड़ा. उन्होंने अपने पिता की तारीफ करते हुए कैप्शन में लाल दिल वाले इमोजीज के साथ लिखा, 'आपका बेटा होना एक सम्मान और विशेषाधिकार है. आप मेरे हीरो हो डैड. मैं जानता हूं कि आप ग्रेटेस्ट मैन हो. आप इस अवॉर्ड के बहुत योग्य हैं. आपको पद्म भूषण पुरस्कार के लिए बधाई.'
महाअक्षय ने पोस्ट में राज भवन से अपने पिता के कुछ खास पलों की झलक साझा की है, जिसमें पद्म भूषण पुरस्कार से सम्मानित किए जाने से लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ खास मुलाकात तक की तस्वीरें शामिल हैं. पहली तस्वीर में मिथुन चक्रवर्ती को पीएम मोदी के साथ हाथ मिलाते हुए कैमरे को पोज देते हुए देखा डजा सकता है. वहीं, दूसरी तस्वीर एक्टर को पद्म भूषण पुरस्कार से सम्मानित किए जाने की है.
महाअक्षय ने एक वीडियो भी साझा किया है, जिसमें राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को मिथुन चक्रवर्ती को पद्म भूषण पुरस्कार से सम्मानित करते हुए देखा जा सकता है. आखिरी की दो तस्वीरें पीएम मोदी और एक्टर के बीच चल रहे खास बातचीत की है, जिसमें दोनों किसी बात पर मुस्कुराते दिख रहे हैं.
मिथुन चक्रवर्ती ने 'एंटरटेनमेंट', 'ओएमजी - ओह माय गॉड', 'हाउसफुल 2' जैसी कई फिल्में की हैं. उन्होंने अपने दशकों लंबे करियर में 'आई एम ए डिस्को डांसर' (डिस्को डांसर), 'जिमी जिमी' (डिस्को डांसर) और 'सुपर डांसर' (डांस डांस) जैसे चार्टबस्टर डांस ट्रैक से नाम कमाया है.