Saw Anant #Ambani and Radhika Merchant wedding invitation card yet? pic.twitter.com/9B7H3gvWE7
— Sneha Mordani (@snehamordani) June 27, 2024
भागलपुर : भारत में सबसे अमीर व्यक्तियों की सूची में आने वाले मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी और राधिक मर्चेंट की शादी की चर्चाएं कुछ महीनों से लगातार चल रही है. 12 जुलाई को दोनों परिणय सूत्र में बंधने वाले हैं. इसी बीच शादी में शादी के कार्ड का बिहार के भागलपुर से बड़ा कनेक्शन सामने आया है.
शादी के कार्ड में माधवी की आवाज : आखिर राधिका और अनंत अंबानी की शादी के निमंत्रण कार्ड में क्या खास है और भागलपुर से क्या कनेक्शन है, हम आपको बताते हैं. भारत सहित पूरे विश्व में जहां अंबानी परिवार के घर में शादी की तैयारी को लेकर खूब सुर्खियां बटोरी जा रही हैं. वहीं इस शादी में बनाये गये कार्ड की कीमत लाखों में बताई जा रही है. शादी के कार्ड के बॉक्स को खोलते ही आपको विष्णु मंत्र सुनाई देगा. इस विष्णु मंत्र को जिसने आवाज दी है, वह बिहार के भागलपुर जिला के सबौर की रहने वाली माधवी मधुकर है.
''मेरा गाया हुआ गाना, विष्णु सहस्त्रनाम नीता अंबानी को काफी पसंद आया है. उन्होंने अपने घर के पुरोहितों से भी इसके बारे में बात की. इसलिए वह माधवी से शादी के कार्ड में और विवाह के वरमाला से लेकर सिंदूरदान तक उनके गए मंत्र का इस्तेमाल करने की अनुमति चाहती हैं.''- माधवी मधुकर, गायिका
माधवी को आया कॉल : माधवी से फोन पर बातचीत हुई तो उन्होंने बताया कि, आम दिनों की तरह अपने घर में दैनिक कार्य कर रही थी. तभी एक फोन कॉल आया. उन्होंने खुद को रिलायंस में जॉब करने वाला व्यक्ति बताया. पहले तो मुझे भरोसा नहीं हुआ, दोबारा पूछने पर उन्होंने बताया कि मैं रिलायंस कंपनी की तरफ से अनंत अंबानी की शादी में आपकी संस्कृत में गाए विष्णु भजन की आवाज कार्ड में डालना चाहता हूं, क्या आपको कोई एतराज तो नहीं? पूरी बात समझ मैंने हामी भर दी.
''पहली बार जब मुझे मेल आया था, तो मैंने इग्नोर कर दिया था. मैंने फ्रॉड मेल समझा, उसे इग्नोर किया. अगले दिन जब रिलायंस टीम मेंबर से बातचीत हुई तो खुशी का ठिकाना नहीं रहा. अपने आप पर वह विश्वास नहीं कर पा रही थी.''- माधवी मधुकर, गायिका
सोने चांदियों से जड़ित है कार्ड : अनंत-राधिका की शादी के कार्ड की विशेषताएं आपको बताएं तो अंबानी परिवार ने जो वेडिंग कार्ड बनवाया है, वह सोने चांदियों से जड़ित है. इसमें बेहतरीन खूबसूरती का नमूना दिखता है और उसे खोलते ही सुरीली आवाज में मंत्र गूंजता है. माधवी मधुकर दूरदर्शन एवं आकाशवाणी पर भी कई कार्यक्रम कर चुकी हैं. मशहूर वेब सीरीज पंचायत 3 में भी उनका मैथिली में गाना है. अभी हाल ही में काशी विश्वनाथ मंदिर ट्रस्ट में उनके भजनों की मंदिर परिसर में प्रस्तुति हुई थी.
![ETV Bharat GFX](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/10-07-2024/21909873_thudhvi.jpg)
''12 जुलाई को अनंत अंबानी की शादी के मंडप में भी मेरी आवाज में विष्णु सहस्त्रनाम बजेगा. रिलायंस कंपनी के बड़े अधिकारियों की ओर से गीत के लिए पैसे का ऑफर भी किया गया था. हालांकि मैंने सम्मानपूर्वक इनकार कर दिया. दरअसल अंग क्षेत्र की बेटी के गाए गीत को पसंद करना ही बड़ी बात है.''- माधवी मधुकर, गायिका
कौन हैं माधवी? : माधवी मधुकर की शिक्षा दीक्षा बिहार के भागलपुर जिले से हुई है. बचपन से ही माधवी की संगीत में रुचि थी. शुरुआत में भारतीय क्लासिकल संगीत से शिक्षा ली. उसके बाद मैथिली और अंगिका में गाना गाने लगी. पढ़ाई पूरी करने के बाद मैथिली की शादी गोड्डा जिले में हो गई. वर्तमान में दिल्ली में रह रही हैं. माधुरी मधुकर शंकराचार्य निश्चलानंद व पद्म विभूषण रामभद्राचार्य की शिष्या हैं.
कोरोना काल में गाना हुआ वायरल : माधवी मधुकर बताती हैं कि पहली बार 2019 में कोरोना काल के समय में अपने यूट्यूब चैनल पर जब उन्होंने भजन अपलोड किया था, तभी सुबह में ही वायरल हो गया. उनके भजनों को करीब 2 करोड़ से अधिक लोगों द्वारा देखा गया था. वे बताती हैं कि इंडियन आइडल में वह एक बार रिजेक्ट हो गई थी लेकिन अंबानी परिवार ने उनकी प्रतिभा को पहचान है और उनकी आवाज को अपने बेटे की शादी के कार्ड में जगह दी है.
ये भी पढ़ें :-