ETV Bharat / entertainment

'पद्मावत के मेहरुनिसा जैसा कैमियो मिला, तो जरूर करुंगी': अदिती राव हैदरी - Aditi Rao Hydari

Aditi Rao Hydari: संजय लीला भंसाली की पहली वेब सीरीज 'हीरामंडी: द डायमंड बाजार' में बिब्बो जान के रूप में नजर आने वाली एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी ने 2018 में रिलीज 'पद्मावत' में अपने किरदार मेहरुनिसा को किया. उन्होंने कहा मेहरुनिसा जैसा कैमियो मिला तो जरूर करना चाहूंगी.

Aditi Rao Hydari
अदिती राव हैदरी (instagram)
author img

By IANS

Published : May 7, 2024, 10:37 PM IST

मुंबई: संजय लीला भंसाली की पहली वेब सीरीज 'हीरामंडी: द डायमंड बाजार' में बिब्बो जान के रूप में नजर आने वाली एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी ने 2018 में रिलीज 'पद्मावत' में अपने किरदार मेहरुनिसा को याद किया. एक्ट्रेस ने कहा कि अगर 'मेहरुनिसा' जैसा कैमियो उन्हें दोबारा ऑफर होता है तो वह जरूर करेंगी. उन्होंने संजय लीला भंसाली के बारे में भी बात की.

Aditi Rao Hydari
अदिती राव हैदरी (ians)

मेहरुनिसा जैसा किरदार करना चाहूंगी

अदिति, दीपिका पादुकोण स्टारर 'पद्मावत' का हिस्सा थीं. उन्होंने इस फिल्म में एक छोटा सा कैमियो किया था. इस बारे में उन्होंने बात करते हुए कहा, ' मुझे लगता है कि भंसाली सबसे अलग हैं. मेरे लिए यह बहुत बड़ा आशीर्वाद था, जब उन्होंने मुझे मेहरुनिसा के रोल के लिए बुलाया और कहा कि चारों में से यह सबसे छोटा किरदार है, लेकिन यकीन मानिए यह खूबसूरत होगा. मैं उनसे, उनकी सोच से और उनके दिल से काफी जुड़ाव महसूस करती हूं. मैंने कहा 'सर, आपको ये सब कहने की जरूरत नहीं है.' मैं उनके विजन का हिस्सा बनने के लिए आभारी हूं'.

संजय लीला भंसाली के साथ काम करना बेहतरीन

अदिति ने बताया कि कैसे वह हमेशा संजय लीला भंसाली की फिल्म में कोई गाना, डांस करने के लिए उत्सुक रहती थीं और सेट पर उनके साथ कुछ और समय बिताना चाहती थीं. उन्होंने कहा, 'मैं पद्मावत में लीड एक्ट्रेस की भूमिका करना चाहती थी. लेकिन आप जानते हैं कि मेहरुनिसा भी 'अपने-आप में एक पूरा कैरेक्टर था. 20-25 मिनट के रोल से वह लोगों के दिलों में बस गई और मेहरुनिसा को जो प्यार मिला वह बेहतरीन था. यही एक महान निर्देशक की सोच होती है. 'हीरामंडी' के साथ, मुझे लगा कि मुझे उस व्यक्ति के साथ अधिक समय मिला है जिसका मैं सम्मान करती हूं और प्यार करती हूं. मैं अनुभवी लोगों के आसपास रहना चाहती हूं. खुद को और तलाशना चाहती हूं. संजय जैसे निर्देशकों के लिए साथ काम करना एक आदत बन जाती है, आप उनके साथ काम करते रहना चाहते हैं.'

जब अदिति से पूछा गया कि वह भंसाली के प्रोजेक्ट में किस खास भूमिका की इच्छा रखती हैं, तो उन्होंने कहा, 'वह मुझे जिस भी भूमिका के लिए बुलाएंगे, मुझे पता है कि वह कुछ खास होगी. मुझे विश्वास है कि वह मुझे अहम किरदार ही देंगे. मुझे लगता है कि किरदार आपके दिलों को छूना चाहिए, चाहे फिर वह रोल 20 मिनट का हो या आठ घंटे का... यह इस पर निर्भर करता है कहानी कैसी है.

'हीरामंडी' में मनीषा कोइराला, सोनाक्षी सिन्हा, ऋचा चड्ढा, शर्मिन सहगल और संजीदा शेख भी हैं. सीरीज नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है.

मुंबई: संजय लीला भंसाली की पहली वेब सीरीज 'हीरामंडी: द डायमंड बाजार' में बिब्बो जान के रूप में नजर आने वाली एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी ने 2018 में रिलीज 'पद्मावत' में अपने किरदार मेहरुनिसा को याद किया. एक्ट्रेस ने कहा कि अगर 'मेहरुनिसा' जैसा कैमियो उन्हें दोबारा ऑफर होता है तो वह जरूर करेंगी. उन्होंने संजय लीला भंसाली के बारे में भी बात की.

Aditi Rao Hydari
अदिती राव हैदरी (ians)

मेहरुनिसा जैसा किरदार करना चाहूंगी

अदिति, दीपिका पादुकोण स्टारर 'पद्मावत' का हिस्सा थीं. उन्होंने इस फिल्म में एक छोटा सा कैमियो किया था. इस बारे में उन्होंने बात करते हुए कहा, ' मुझे लगता है कि भंसाली सबसे अलग हैं. मेरे लिए यह बहुत बड़ा आशीर्वाद था, जब उन्होंने मुझे मेहरुनिसा के रोल के लिए बुलाया और कहा कि चारों में से यह सबसे छोटा किरदार है, लेकिन यकीन मानिए यह खूबसूरत होगा. मैं उनसे, उनकी सोच से और उनके दिल से काफी जुड़ाव महसूस करती हूं. मैंने कहा 'सर, आपको ये सब कहने की जरूरत नहीं है.' मैं उनके विजन का हिस्सा बनने के लिए आभारी हूं'.

संजय लीला भंसाली के साथ काम करना बेहतरीन

अदिति ने बताया कि कैसे वह हमेशा संजय लीला भंसाली की फिल्म में कोई गाना, डांस करने के लिए उत्सुक रहती थीं और सेट पर उनके साथ कुछ और समय बिताना चाहती थीं. उन्होंने कहा, 'मैं पद्मावत में लीड एक्ट्रेस की भूमिका करना चाहती थी. लेकिन आप जानते हैं कि मेहरुनिसा भी 'अपने-आप में एक पूरा कैरेक्टर था. 20-25 मिनट के रोल से वह लोगों के दिलों में बस गई और मेहरुनिसा को जो प्यार मिला वह बेहतरीन था. यही एक महान निर्देशक की सोच होती है. 'हीरामंडी' के साथ, मुझे लगा कि मुझे उस व्यक्ति के साथ अधिक समय मिला है जिसका मैं सम्मान करती हूं और प्यार करती हूं. मैं अनुभवी लोगों के आसपास रहना चाहती हूं. खुद को और तलाशना चाहती हूं. संजय जैसे निर्देशकों के लिए साथ काम करना एक आदत बन जाती है, आप उनके साथ काम करते रहना चाहते हैं.'

जब अदिति से पूछा गया कि वह भंसाली के प्रोजेक्ट में किस खास भूमिका की इच्छा रखती हैं, तो उन्होंने कहा, 'वह मुझे जिस भी भूमिका के लिए बुलाएंगे, मुझे पता है कि वह कुछ खास होगी. मुझे विश्वास है कि वह मुझे अहम किरदार ही देंगे. मुझे लगता है कि किरदार आपके दिलों को छूना चाहिए, चाहे फिर वह रोल 20 मिनट का हो या आठ घंटे का... यह इस पर निर्भर करता है कहानी कैसी है.

'हीरामंडी' में मनीषा कोइराला, सोनाक्षी सिन्हा, ऋचा चड्ढा, शर्मिन सहगल और संजीदा शेख भी हैं. सीरीज नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.