ETV Bharat / entertainment

लोकसभा चुनाव 2024 में इन 12 सेलेब्स की किस्मत का हुआ फैसला, जानें कौन जीता और कौन हारा? - Lok Sabha Election Result 2024

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jun 4, 2024, 2:52 PM IST

Updated : Jun 5, 2024, 11:44 AM IST

Lok Sabha Election Result 2024 : लोकसभा चुनाव 2024 के वोटों की गिनती जारी है और अब इसमें कई स्टार्स ने बाजी मार ली है तो कुछ हार के करीब हैं. आइए जानें आखिर कौन-जीता और कौन हारा?

Lok Sabha Election Result 2024
लोकसभा चुनाव 2024 (IMAGE- IANS)

हैदराबाद : लोकसभा चुनाव 2024 का रिजल्ट देश के सामने आ चुका है. लोकसभा चुनाव 2024 में इस बार कुल 10 से ज्यादा फिल्मी हस्तियों ने अपनी किस्मत आजमाई थी और इनमें से किसी को जीत मिली तो किसी को हार से निराशा. वहीं, कंगना रनौत ने अपने डेब्यू लोकसभा चुनाव में बाजी मार ली है. कंगना रनौत ने मंडी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ा था और बडे़ अंतर से जीत हासिल की है. हालांकि, कंगना रनौत जिस तरह से सोशल मीडिया पर आए दिन ट्रोल होती रहती हैं, उसके आधार उनके जीत की कामना नहीं की जा रही थी. खैर, कंगना को उनके होमटाउन मंडी के लोगों का प्यार मिला. आइए जानते हैं आखिर कौन जीता और कौन हारा.

लोकसभा चुनाव 2024 (रिजल्ट) में इन स्टार्स की किस्मत का हुआ फैसला

कंगना रनौत - मंडी (हिमाचल प्रदेश)- जीती

अरुण गोविल- मेरठ (उत्तर प्रदेश)- (बीजेपी) जीते

रवि किशन - गोरखपुर (उत्तर प्रदेश)- (बीजेपी) जीते

मनोज तिवारी- (उत्तर पूर्वी दिल्ली)- (बीजेपी) जीते

हेमा मालिनी- मथुरा ( उत्तर प्रदेश) - (बीजेपी) जीती

स्मृति ईरानी - अमेठी (उत्तर प्रदेश) - (बीजेपी) हारीं

सायोनी घोष- जादवपुर- पश्चिम बंगाल - (टीएमसी) जीती

शत्रुघ्न सिन्हा- आसनसोल (पं. बंगाल)- (टीएमसी) जीते

पवन सिंह- काराकाट (बिहार)- (इंडिपेंडेट) हारे

लॉकेट चटर्जी - हुगली (प. बंगाल)- (बीजेपी) हारीं

दिनेश लाल यादव- निरहुआ- आजमगढ़- (उत्तर प्रदेश)- (बीजेपी) हारे

काजल निषाद- गोरखपुर (यूपी)- (समाजवादी पार्टी) - हारीं

ये भी पढे़ं :

फिल्मों की तरह राजनीति में भी हिट हैं साउथ स्टार्स, आज तक मुख्यमंत्री नहीं बन पाया कोई बॉलीवुड एक्टर - Indian Cinema And Politics


कंगना रनौत ने जीता अपना पहला चुनाव, मंडी लोकसभा सीट से मारी बाजी, ऐसे मना रहीं जश्न - Lok Sabha Election 2024 Result

हैदराबाद : लोकसभा चुनाव 2024 का रिजल्ट देश के सामने आ चुका है. लोकसभा चुनाव 2024 में इस बार कुल 10 से ज्यादा फिल्मी हस्तियों ने अपनी किस्मत आजमाई थी और इनमें से किसी को जीत मिली तो किसी को हार से निराशा. वहीं, कंगना रनौत ने अपने डेब्यू लोकसभा चुनाव में बाजी मार ली है. कंगना रनौत ने मंडी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ा था और बडे़ अंतर से जीत हासिल की है. हालांकि, कंगना रनौत जिस तरह से सोशल मीडिया पर आए दिन ट्रोल होती रहती हैं, उसके आधार उनके जीत की कामना नहीं की जा रही थी. खैर, कंगना को उनके होमटाउन मंडी के लोगों का प्यार मिला. आइए जानते हैं आखिर कौन जीता और कौन हारा.

लोकसभा चुनाव 2024 (रिजल्ट) में इन स्टार्स की किस्मत का हुआ फैसला

कंगना रनौत - मंडी (हिमाचल प्रदेश)- जीती

अरुण गोविल- मेरठ (उत्तर प्रदेश)- (बीजेपी) जीते

रवि किशन - गोरखपुर (उत्तर प्रदेश)- (बीजेपी) जीते

मनोज तिवारी- (उत्तर पूर्वी दिल्ली)- (बीजेपी) जीते

हेमा मालिनी- मथुरा ( उत्तर प्रदेश) - (बीजेपी) जीती

स्मृति ईरानी - अमेठी (उत्तर प्रदेश) - (बीजेपी) हारीं

सायोनी घोष- जादवपुर- पश्चिम बंगाल - (टीएमसी) जीती

शत्रुघ्न सिन्हा- आसनसोल (पं. बंगाल)- (टीएमसी) जीते

पवन सिंह- काराकाट (बिहार)- (इंडिपेंडेट) हारे

लॉकेट चटर्जी - हुगली (प. बंगाल)- (बीजेपी) हारीं

दिनेश लाल यादव- निरहुआ- आजमगढ़- (उत्तर प्रदेश)- (बीजेपी) हारे

काजल निषाद- गोरखपुर (यूपी)- (समाजवादी पार्टी) - हारीं

ये भी पढे़ं :

फिल्मों की तरह राजनीति में भी हिट हैं साउथ स्टार्स, आज तक मुख्यमंत्री नहीं बन पाया कोई बॉलीवुड एक्टर - Indian Cinema And Politics


कंगना रनौत ने जीता अपना पहला चुनाव, मंडी लोकसभा सीट से मारी बाजी, ऐसे मना रहीं जश्न - Lok Sabha Election 2024 Result

Last Updated : Jun 5, 2024, 11:44 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.