देहरादून : लोकसभा चुनाव 2024 आज 19 अप्रैल से शुरू हो चुके हैं और सुबह से ही मतदान जारी है. पहले चरण में 21 राज्यों की 102 सीटों पर चुनाव हो रहे हैं और इसमें 16 करोड़ वोटर भाग लेने जा रहे हैं. वहीं, आज पहले ही चरण में उत्तराखंड की सभी पांच सीटों पर चुनाव मतदान हो रहे हैं. उतराखंड की रहने वालीं बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला ने भी अपना वोट डाल दिया है. उर्वशी अपनी फैमिली के साथ कोटद्वार में वोट डाला और मुंबई वापस चली गईं.
उर्वशी रौतेला ने अपना वोट डालने के बाद एक वीडियो अपने इंस्टाग्रा अकाउंट पर शेयर किया है. इस वीडियो में एक्ट्रेस ने कहा है कि आज हम लोगों के लिए बड़ा दिन है और सभी को घर से बाहर आकर मतदान करना चाहिए. एक्ट्रेस ने बताया है कि उनके पिता गढ़वाली और मां कुमाऊंनी हैं.
इसके बाद एक्ट्रेस ने अपने फैंस से यह भी अपील की कि वह अपना मत जरूर दें. साथ ही कहा कि हम पूर्ण रूप से उतराखंडी है और आप लोग उतराखंड में उसे ही वोट दे जो यहां के विकास के बारे में सोचे. एक्ट्रेस ने यह भी कहा कि हमारे राज्य का विकास होगा तो हमे बाहर जाने की जरूरत नहीं होगी. बता दें, उतराखंड में सुबह 7 बजे से वोटिंग जारी है और अब तक तकरीबन 35 फीसदी मतदान हो चुका है.
ये भी पढ़ें : |