मुंबई: बॉलीवुड की 'फिटनेस क्वीन' शिल्पा शेट्टी कुंद्रा सोमवार (20 मई) दोपहर को मुंबई में अपना वोट डालने के लिए घर से बाहर निकलीं. वह अपनी बहन-एक्ट्रेस शमिता शेट्टी और मां सुनंदा शेट्टी के साथ अपनी नई कार में मतदान केंद्र पर पहुंचती नजर आईं. इनके अलावा मलाइका अरोड़ा को भी पोलिंग बूथ के बाहर स्पॉट किया गया. बी-टाउन की इन हसीनाओं ने वोट डालने के बाद मीडिया से बात करते देश की जनता से वोट डालने की अपील.
वोट डालने के बाद शिल्पा और शमिता ने इंक फिंगर फ्लॉन्ट करते हुए बड़ी स्पाइल के साथ पैपराजी को पोज दिए. वोट देने के लिए बाहर निकलते समय शिल्पा ने व्हाइट पैंट और ब्लू चेक शर्ट पहनी हुई थी. शिल्पा शेट्टी ने मुंबई के अंधेरी पश्चिम में एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डालने के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा, 'मतदान करना हमारा अधिकार है, मैंने मतदान किया है. लोगों को भी मतदान करना चाहिए.'
मलाइका अरोड़ा
मलाइका अरोड़ा ने भी आज, 20 मई को मुंबई के मतदान केंद्र पर वोट देने पर पहुंचीं. लोकसभा चुनाव 2024 के लिए अपना वोट डालने के बाद एक्ट्रेस-मॉडल मलायका अरोड़ा ने कहा, 'मैं अपील करूंगी कि वोट देना आपका अधिकार है, इसलिए बाहर जाएं और वोट देने के अपने अधिकार का प्रयोग करें.'
तनुजा ने दिया वोट
लोकसभा चुनाव 2024 के पांचवें चरण के लिए मुंबई के एक मतदान केंद्र पर वोट डालने के बाद हिंदी सिनेमा की खूबसूरत एक्ट्रेस तनुजा अपनी स्याही लगी उंगली दिखाती हुई कैमरे में कैद हुई. वोट डालने के बाद उन्होंने मीडिया के जरिए देशवासियों से कहा, 'हम सभी को देश के लिए वोट करना चाहिए.'
एक्टर रंजीत
लोकसभा चुनाव 2024 के लिए वोट डालने के बाद एक्टर रंजीत ने कहा, 'वोटिंग हमारा अधिकार है. देश को एक अच्छी सरकार की जरूरत है.'
बता दें कि मुंबई के 13 लोकसभा सीटों पर आज चुनाव हो रहा है. ओडिशा की 35 विधानसभा सीटों के लिए भी एक साथ मतदान हो रहा है. उत्तर प्रदेश की अमेठी और रायबरेली सहित हाई-प्रोफाइल लोकसभा सीटों के लिए मतदान शुरू हो गया है. चुनाव आयोग ने मतदाताओं से आज बड़ी संख्या में मतदान करने की अपील की है.