हैदराबाद : लोकसभा चुनाव 2024 के वोटों की गिनती आज 4 जून को जारी है. इंडिया गठबंधन और एनडीए में कांटे की टक्कर बरकरार है. वहीं, लोकसभा चुनाव 2024 में कई फिल्मी सितारे भी चुनावी मैदान में उतरे हैं और आज उनकी किस्मत का फैसला धीरे-धीरे सामने आ रहा है. इसमें पहली बार चुनाव में उतरने वालीं कंगना रनौत बतौर बीजेपी उम्मीदवार हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट से खड़ी हुई हैं. इसी के साथ टीवी के राम अरुण गोविल भी बीजेपी कैंडिडेट मेरठ से चुनाव लड़ रहे हैं. लोकसभा चुनाव 2024 की गिनती के दौरान आइए जानते हैं कौन आगे चल रहा है और कौन पीछे.
लोकसभा चुनाव 2024 (रिजल्ट) में इन स्टार्स की किस्मत का होगा फैसला
कंगना रनौत - मंडी (हिमाचल प्रदेश)- 34 हजार वोट से आगे (बीजेपी)
अरुण गोविल- मेरठ (उत्तर प्रदेश)- 46693 वोट से आगे (बीजेपी)
रवि किशन - गोरखपुर (उत्तर प्रदेश)- 16663 वोट से आगे (बीजेपी)
मनोज तिवारी- (उत्तर पूर्वी दिल्ली)- 36574 वोटों से आगे (बीजेपी)
हेमा मालिनी- मथुरा ( उत्तर प्रदेश) - 100603 वोटों से आगे (बीजेपी)
स्मृति ईरानी - अमेठी (उत्तर प्रदेश) -24516 वोटों से पीछे (बीजेपी)
सायोनी घोष- जादवपुर- पश्चिम बंगाल - 43560 वोटों से आगे (टीएमसी)
शत्रुघ्न सिन्हा- आसनसोल (पं. बंगाल)- 4302 वोटों से आगे ( टीएमसी)
पवन सिंह- काराकाट (बिहार)- 12236 वोटों से पीछे (इंडिपेंडेट)
लॉकेट चटर्जी - हुगली (प. बंगाल)- 9935 वोटों से पीछे (बीजेपी)
दिनेश लाल यादव- निरहुआ- आजमगढ़- (उत्तर प्रदेश)- 22305 वोटों से पीछे (बीजेपी)
काजल निषाद- गोरखपुर (यूपी)- 16663 वोटों से पीछे (समाजवादी पार्टी)