चेन्नई : 140 करोड़ के विकासशील देश इंडिया यानि भारत में आज 19 अप्रैल से दुनिया के सबसे बडे़ लोकतंत्र के सबसे बड़े त्योहार चुनाव शुरू हो गए हैं. 18वीं लोकसभा के लिए आम चुनाव 2024 आज से शुरू से होकर 7 चरणों में चलेंगे और 1 जून को आखिरी चरण होगा. आज 19 अप्रैल को देश के 21 राज्यों की 102 सीटों पर 16 करोड़ वोटर देश का भविष्य तय करने जा रहे हैं. इस कड़ी में इंडियन सिनेमा के स्टार्स भी पीछे नहीं हैं. साउथ सुपरस्टार रजनीकांत से अजीत कुमार ने चेन्नई में अपना वोट डाला है. बता दें, आज पहले चरण में देश के दक्षिण राज्य तमिलनाडु की सभी 39 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं.
रजनीकांत ने आज चेन्नई में अपना वोट के अधिकार का इस्तेमाल किया और एक जिम्मेदार नागरिक का फर्ज निभाया. रजनीकांत ने अपना वोट डालने के बाद लोगों से भी वोट देने की अपील की. वहीं, रजनीकांत के पूर्व दामाद और साउथ सुपरस्टार धनुष ने टीटीके रोड पर मौजूद सैंट फ्रांसिस जेवियर स्कूल में अपना वोट दिया.
वहीं, साउथ सुपरस्टार अजित कुमार ने भी अपना वोट डाला और लोगों से वोट डालने की अपील की. अजित ने तिरुवनमियुर में अपना वोट दिया. कहा जा रहा है कि एक्टर वोटिंग वाली सुबह तकरीबन 6.30 बजे पहुंच चुके थे.
साउथ एक्टर विजय सेतुपति ने भी आज सुबह-सुबह ही पोलिंग बूथ जाकर अपनो वोट का इस्तेमाल किया. विजय का पोलिंग बूथ से वोट डालने का वीडियो भी देखा जा रहा है.
रजनीकांत की फैंस से अपील
वहीं, अपना वोट डालने के बाद रजनीकांत ने कहा है कि हम सभी को अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर देश का भविष्य सुनिश्चित करना चाहिए. रजनीकांत ने ज्यादा से ज्यादा संख्या में वोट डालने की अपील की है.
कमल हासन, सरथ कुमार, इलैयाराजा, राधिका, सिवाकार्तिकेयन आदी तमिल स्टार ने भी अपना वोट डाल दिया है.
ये भी पढ़ें : लोकसभा चुनाव 2024 प्रथम फेज का मतदान आज, देखें बिहार, एमपी, यूपी, छत्तीसगढ़, राजस्थान, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश के अपडेट - Lok Sabha Election 2024 |