बेंगलुरू : लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण में आज देश के 13 राज्यों की 88 सीटों पर मतदान जा रही है. इसमें दक्षिण राज्य कर्नाटक में आज सभी 28 सीटों में से 14 पर वोटिंग हो रही है. इसके अलावा उत्तरी राज्यों में राजस्थान, उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश, बिहार, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, असम, केरल में मतदान हो रहा है. इधर, कर्नाटक में कई साउथ स्टार्स ने अपना मद दिया है. इसमें साउथ एक्टर प्रकाश राज से कंतारा फेम एक्ट्रेस सप्तमी गौड़ा शामिल हैं,
प्रकाश राज
साउथ और बॉलीवुड में एक्टिव एक्टर प्रकाश राज अभिनेता होने के साथ-साथ एक राजनेता भी हैं. एक्टर ने अपना वोट डालने के बाद लोगों से भारी संख्या में वोट डालने का अपील की है. प्रकाश राज ने अपने एक्स हैंडल पर एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें वह लोगों से वोट डालने की अपील कर रहे हैं.
प्रकाश राज के अलावा गोल्डन स्टर गणेश ने अपनी पत्नी शिल्पा गणेश के साथ जाकर वोट डाला है. कपल को तड़के सुबह ही पोलिंग बूथ पर स्पॉट किया गया था. वहीं, दिवंगत अभिनेता पुनीत राजकुमार की पत्नी अश्विनी पुनीत राजकुमार और उनकी भांजी युवा राजकुमार (जिन्होंने फिल्म युवा से डेब्यू किया है) वोट डालने पहुंचे.
राघवेंद्र राजकुमार अपने पिता और भाई के साथ वोट डालने पहुंचे. पूर्व एक्ट्रेस अमूल्या ने भी अपना वोट डाला है. इनके अलावा ऋषभ शेट्टी स्टारर फिल्म कांतारा फेम एक्ट्रेस सप्तमी गौड़ा ने सुबह जल्दी जाकर वोट दिया है. साउथ एक्टर टोविनो थॉमस ने भी अपना वोट डाल दिया है. वहीं, कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार किच्चा सुदीप ने अपनी पत्नी संग और उपेंद्र राव ने भी वोट डाला है. इनके अलावा अब रक्षित शेट्टी और केजीएफ स्टार यश ने भी मतदान कर दिया है.
बता दें, दूसरे चरण में उड्डुपी-चिकमागलुर, दक्षिणा कन्नड़, चित्रादर्गा, तुमकुर, मैसूर, चामराजनगर, बेंगलुरु रूरल, बेंगलुरु नोर्थ, बेंगलुरु सेंट्रल, बेंगलुरु साउथ, हासन, मंड्या, कोलर और चिक्काबल्लापुर में चुनाव हो रहे हैं.