मुंबई: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के पिता सलीम खान ने अपनी पत्नी के साथ वोट डाला है. बॉलीवुड स्टार अनिल कपूर, पिता-डायरेक्टर डेविड संग वरुण धवन नाना पाटेकर, इमरान हाशमी, मनोज बाजपेयी समेत कई स्टार वोट देने के लिए मुंबई के मतदान केंद्र पर पहुंचे हैं.
चल रहे लोकसभा चुनाव 2024 के पांचवें चरण में वोट डालने के लिए सोमवार को बॉलीवुड हस्तियां बड़ी संख्या में मुंबई के मतदान केंद्र पहुंचीं. अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए अपने घरों से बाहर निकलने वाले फिल्म उद्योग के दिग्गजों में बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के माता-पिता सलीम खान और सलमा खान भी शामिल थे. शटरबग्स ने मुंबई के एक मतदान केंद्र पर इस जोड़ी की तस्वीरें खींचीं.
अनिल कपूर
मतदान केंद्र पर बॉलीवुड के झक्कास एक्टर अनिल कपूर को पोलिंग बूथ पर स्पॉट किया गया. पोलिंग बूथ के अंदर से एक्टर का वीडियो सामने आया है. मुंबई के जुहू में वोट डालने के बाद अनिल कपूर ने मीडिया के जरिए लोगों से घर से बाहर निकलकर वोट जालने की अपील की. उन्होंने कहा, 'मैं सकारात्मक हूं. मतदान करना मेरा कर्तव्य है. जो भी होगा, अच्छा होगा. मुझे इस देश का नागरिक होने पर बहुत गर्व है. भारत जैसा कोई देश नहीं है. मतदान प्रतिशत बहुत बढ़िया है.'
वरुण धवन
बॉलीवुड के कूल बॉय-एक्टर वरुण धवन अपने पिता डेविड धवन के साथ पोलिंग बूथ पहुंचे. दोनों पिता-पुत्र अपनी स्याही लगी उंगलियां दिखाते हुए पैप्स को पोज दिए. एक्टर ने देश की जनता से अपील करते हुए कहा कि वे घर से बाहर आकर वोट दें.
अनुपम खेर
द कश्मीर फाइल्स एक्टर अनुपम खेर ने भी वोट दिया है. वोट डालने के बाद अनुपम खेर ने मीडिया से कहा, 'आज लोकतंत्र का त्योहार है और हमें बाहर आना चाहिए और अगले 5 वर्षों के लिए अपनी सरकार चुनने के लिए मतदान करना चाहिए.'
प्रियंका चोपड़ा की मां ने दिया वोट
बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा की मां डॉ. मधु चोपड़ा ने मुंबई के वर्सोवा के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला. वोट डालने के बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा, 'प्राउड इंडियन. प्राउड वोटर. अपने नागरिक अधिकारों का उपयोग करना बहुत अच्छा लगा.'
इन सितारों के अलावा विद्या बालन, इमरान हाशमी, मनोज बाजपेयी, दिव्या दत्ता, जावेद अख्तर-सबाना आजमी, ईशान खट्टर, विशाल ददलानी, कोंकणा सेन शर्मा समेत कई सितारे मुंबई के पोलिंग बूथ पर वोट डालने के बाद स्पॉट हुए हैं.