मुंबई: लोकसभा चुनाव 2024 का पांचवां चरण वर्तमान में छह राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों में चल रहा है. अब दिग्गज स्टार धर्मेंद्र और उनकी फैमिली आज 20 मई को मुंबई के मतदान केंद्र पर वोट डाला है. सोशल मीडिया पर स्टार धर्मेंद्र का लुक वायरल हो रहा है. वहीं, रणदीप हुड्डा, कैलाश खेर जैसे कई दिग्गज ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है.
दिग्गज स्टार धर्मेंद्र आज 20 मई को मुंबई में लोकसभा चुनाव 2024 के लिए वोट डालने पहुंचे. 'शोले' एक्टर को वोट डालने के लिए मुंबई में उनके निर्धारित मतदान केंद्र पर देखा गया. धर्मेंद्र ने अपने लुक को सिंपल रखा और रेड शर्ट और ब्लैक टोपी पहनी थी.
ईशा देओल संग हेमा मालिनी ने डाला वोट
वोट डालने के बाद हेमा मालिनी ने कहा, 'बड़ी संख्या में लोग वोट करने आ रहे हैं. हां, (400 पार) सफल होगा.' वहीं, ईशा देओल ने भी लोगों से अपील करते हुए कहा, 'मैं लोगों से अपील करती हूं कि वे बाहर आएं और वोट करें. यह हमारा अधिकार है. हर वोट मायने रखता है. वह (पीएम मोदी) देश के लिए बहुत कुछ कर रहे हैं. न केवल भारत में बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी वह हमारे देश को आगे ले जा रहे हैं.'
रणदीप हुड्डा
मुंबई के एक पोलिंग बूथ पर वोट डालने के बाद अपनी उंगली पर लगा अमिट स्याही का निशान दिखाते हुए रणदीप हुड्डा ने कहा, 'लोकतंत्र में, मतदान के माध्यम से आपको अपना और अपने देश का भविष्य तय करने का अधिकार है. आपको मतदान अवश्य करना चाहिए. लोकतंत्र के इस उत्सव में भाग लें और मतदान करें.'
कैलाश खेर
अपने आवाज से सभी को दीवाना करने वाले सिंगर कैलाश खेर ने भी मुंबई में वोट दिया. वोट डालने के बाद कैलाश खेर कहा, 'मैं कहना चाहता हूं कि भारत बदल रहा है और इसके लिए आप (लोग) जिम्मेदार हैं. मैं चाहता हूं कि आप राष्ट्रहित में काम करते रहें.'