पटना: अनुजा एंटरटेनमेंट प्रालि प्रस्तुत फिल्म 'साम्राज्य' की घोषणा हाल ही में की गई है. ये फिल्म ग्लोबल लेवल पर बनाई जा रही है. इस फिल्म को निर्माता हीरा बहादुर लेपचा और पूर्णिमा लेपचा नेपाली, हिंदी और भोजपुरी भाषा में बनाने जा रहे हैं. इसकी शूटिंग इंडिया, नेपाल और बैंकॉक सहित कई देशों में की जाएगी.
एक्शन में दिखेंगी नेपाली एक्ट्रेस: फिल्म के निर्देशन की काम बाबू साहेब बलामी कर रहे हैं. हिंदी नेपाली भाषा की फिल्म मिशन चायना, देववाणी, माया के रंग के बाद अब भोजपुरी इंडस्ट्री के हैंडसम हंक के नाम से मशहूर अभिनेता कुंदन भारद्वाज, नेपाली अभिनेत्री अनुजा लेपचा के साथ मिलाकर अपने 'साम्राज्य' को बचाने के लिए दुश्मनों से भिड़ते नजर आएंगे.
कमाल का है फर्स्ट लुक: फिल्म की घोषणा के साथ ही इसका लुक भी आउट कर दिया गया है. इसमें कुंदन और अनुजा दोनों ही हाथों में पिस्तौल लिए दुश्मनों पर गोलियां बरसा रहे हैं. वहीं पोस्टर के बैक ग्राउंड में विस्फोट से भरे आसमान और कुछ घरों के बाहर लोडेड बंदूक के साथ खड़े नजर आ रहे हैं. साम्राज्य का फर्स्ट लुक देखने काफी शानदार लग रहा है. वही फिल्म में भोजपुरी अभिनेता देव सिंह भी एक मजबूत किरदार में नजर आनेवाले हैं, वही नेपाली अभिनेता प्रशांत ताम्रकार अपने अभिनय से फिल्म में चार चांद लगाने वाले हैं.
जबरदस्त होगा फाइट सीन: एक्ट्रेस अनुजा लेपचा ने फिल्म को लेकर कहा है कि फिल्म शुरू होने का बेसब्री से इंतजार है. साम्राज्य के निर्देशक बाबू साहेब बलामी ने बताया कि पोस्टर देखकर सभी समझ ही गए होंगे कि ये फिल्म एक एक्शन मूवी है. इसमें आपको टाइगर श्रॉफ की बागी की तरह एक्शन देखने को मिलेगा. हमने इसमें फाइट सीन कुछ इस तरह ही डिजाइन किए हैं जो देखकर दर्शक सिनेमाघरों की सीटों से उठ नहीं पाएंगे. दर्शकों को इस फिल्म में एक्शन का एक अलग ही लेवल देखने को मिलेगा.