ETV Bharat / entertainment

WATCH: जब भाई कृष्णा से लिपटकर खूब रोईं आरती सिंह, कुछ यूं हिम्मत देते दिखे पति दीपक - Arti Singh bidaai - ARTI SINGH BIDAAI

Arti Singh Bidaai: टीवी एक्ट्रेस आरती सिंह इन दिनों अपनी शादी को लेकर सुर्खियों में छाई हुई हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने अपनी विदाई सेरेमनी का वीडियो साझा किया है, जिसमें भाई कृष्णा अभिषेक समेत अन्य परिवार के लोग इमोशनल होते दिख रहे हैं. देखें वीडियो....

Arti Singh bidaai
आरती सिंह की विदाई (@artisingh5 instagram)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 3, 2024, 3:53 PM IST

मुंबई: बिग बॉस 13 की कंटेस्टेंट-टीवी एक्ट्रेस आरती सिंह ने 25 अप्रैल, 2024 को मुंबई के बिजनेसमैन दीपक चौहान के साथ शादी के बंधन में बंधी. उन्होंने कॉक्टेल पार्टी से लेकर सात फेरे तक की तस्वीर फैंस के साथ साझा की. अब, नई नवेली दुल्हन ने अपनी बिदाई की एक झलक साझा की है, जिसे देखकर हर कोई इमोशनल हो जाएगा.

आरती ने 3 मई को अपने पति दीपक के साथ विदाई समारोह का वीडियो साझा किया है और कैप्शन में लिखा है, 'गुडबाय काफी टफ है, लेकिन दीपक चौहान आपने मुझे हमेशा की तरह हिम्मत दी है. वीडियो की शुरुआत 'वारिस' धारावाहिक की एक्ट्रेस की विदाई की रस्म से होती है. उनके पीछे खड़े दीपक उन्हें हिम्मत देते नजर आ रहे हैं. पीछे भाभी कश्मिरा, मां और परिवार के अन्य सदस्यों को देखा जा सकता है. उन्हें अपने परिवार के सदस्यों को गले लगाते हुए रोते हुए देखा जा सकता है. अपनी मां और भाई कृष्णा अभिषेक को गले लगाकर वो रो पड़ती हैं.

वीडियो को आखिरी में आरती सिंह को उनके पति दीपिक के साथ थार में बैठते हुए देखा गया. ड्राइविंग की सीट आरती ने खुद संभाला और दीपक को अपने बगल में बैठाया. दुल्हन को खुद ड्राइव करते हुए देखना काफी इंटरेस्टिंग था.

एक इंटरव्यू में कश्मीरा शाह ने आरती सिंह के पति दीपक चौहान के बारे बात करते हुए बताया कि आरती को वैसा ही पति मिला है जैसा वह चाहती थी. दीपक शांत और इंटेलिजेंट है. वह बिना सोचे-समझे कुछ नहीं बोलता और सिर्फ यूं ही कुछ भी बेवकूफी भरा नहीं कहता. वह आरती का सम्मान करता है और उससे बहुत प्यार करता है.'

यह भी पढ़ें:

मुंबई: बिग बॉस 13 की कंटेस्टेंट-टीवी एक्ट्रेस आरती सिंह ने 25 अप्रैल, 2024 को मुंबई के बिजनेसमैन दीपक चौहान के साथ शादी के बंधन में बंधी. उन्होंने कॉक्टेल पार्टी से लेकर सात फेरे तक की तस्वीर फैंस के साथ साझा की. अब, नई नवेली दुल्हन ने अपनी बिदाई की एक झलक साझा की है, जिसे देखकर हर कोई इमोशनल हो जाएगा.

आरती ने 3 मई को अपने पति दीपक के साथ विदाई समारोह का वीडियो साझा किया है और कैप्शन में लिखा है, 'गुडबाय काफी टफ है, लेकिन दीपक चौहान आपने मुझे हमेशा की तरह हिम्मत दी है. वीडियो की शुरुआत 'वारिस' धारावाहिक की एक्ट्रेस की विदाई की रस्म से होती है. उनके पीछे खड़े दीपक उन्हें हिम्मत देते नजर आ रहे हैं. पीछे भाभी कश्मिरा, मां और परिवार के अन्य सदस्यों को देखा जा सकता है. उन्हें अपने परिवार के सदस्यों को गले लगाते हुए रोते हुए देखा जा सकता है. अपनी मां और भाई कृष्णा अभिषेक को गले लगाकर वो रो पड़ती हैं.

वीडियो को आखिरी में आरती सिंह को उनके पति दीपिक के साथ थार में बैठते हुए देखा गया. ड्राइविंग की सीट आरती ने खुद संभाला और दीपक को अपने बगल में बैठाया. दुल्हन को खुद ड्राइव करते हुए देखना काफी इंटरेस्टिंग था.

एक इंटरव्यू में कश्मीरा शाह ने आरती सिंह के पति दीपक चौहान के बारे बात करते हुए बताया कि आरती को वैसा ही पति मिला है जैसा वह चाहती थी. दीपक शांत और इंटेलिजेंट है. वह बिना सोचे-समझे कुछ नहीं बोलता और सिर्फ यूं ही कुछ भी बेवकूफी भरा नहीं कहता. वह आरती का सम्मान करता है और उससे बहुत प्यार करता है.'

यह भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.