ETV Bharat / entertainment

WATCH: शादी ही नहीं, कृति का गृह-प्रवेश भी रहा ग्रैंड, ढोल संग पुलकित ने सीटी बजाकर नई-नवेली दुल्हन का किया स्वागत - Kriti Kharbanda Griha Pravesh

Kriti Kharbanda Griha Pravesh: पुलकित सम्राट के दिल्ली वाले घर में नई नवेली दुल्हन कृति खरबंदा का ढोल-नगाड़े के साथ गृह प्रवेश हुआ. न्यूलीवेड कपल को ढोल की थाप पर थिरकते हुए भी देखा गया. देखें वीडियो...

Etv Bharat
(फोटो- पुलकित सम्राट इंस्टाग्राम)
author img

By ANI

Published : Mar 17, 2024, 6:58 AM IST

नई दिल्ली: पुलकित सम्राट और कृति खरबंदा बीते शुक्रवार को शादी के बंधन में बंधें. इस खूबसूरत जोड़ी अपने जीवन का एक नया अध्याय शुरू किया है. इस नए सफर के लिए कपल को हर तरफ से बधाइयां और शुभकामनाएं मिल रही हैं. इस बीच नई नवेली दुल्हन के गृह प्रवेश का वीडियोज सामने आए हैं, जिसमें कपल को ढोल की थाप झूमते हुए देखा गया.

वायरल वीडियो में पुलकित सम्राट और कृति खरबंदा को घर में प्रवेश करते समय ढोल की धुन पर जमकर नाचते देखा जा सकता है. इस दौरान पुलकित ने अपनी दुल्हनिया के साथ थिरकते हुए सीटी भी बजाई. ट्रेडिशनल ड्रेस में वे दोनों बेहद खूबसूरत लग रहे थे. जहां पुलकित ने गृह प्रवेश के लिए कुर्ता और धोती को चुना, तो वहीं कृति ने साड़ी पहनना पसंद किया.

सात फेरे लेने के एक दिन बाद कपल ने इंस्टाग्राम पर अपने डी-डे की मनमोहक तस्वीरें साझा कीं और एक प्यारा कैप्शन देते हुए उन्होंने लिखा, 'गहरे नीले आकाश से, सुबह की ओस को. नीचे से ऊपर तक, सिर्फ तुम हो. आरंभ से अंत तक, अब से लेकर तब तक, जब मेरा दिल अलग तरह से धड़केगा, वो धड़कन तुम होगे. निरंतर, लगातार, अनुरूप और आप.'

अपनी शादी के लिए, कृति ने खूबसूरत गुलाबी लहंगा चुना, जबकि पुलकित ने मिंट ग्रीन शेरवानी पहनी थी. एक तस्वीर में, कृति को पुलकित के माथे पर किस करते हुए देखा जा सकता है. एक तस्वीर में पुलकित को कृति के गले में मंगलसूत्र बांधते हुए भी दिखाया गया है.

वर्क फ्रंट
पुलकित हाल ही में 'फुकरे-3' में दिखाई दिए और जोया अख्तर के वेब शो मेड इन हेवन सीजन 2 में एक छोटी सी भूमिका निभाई. वहीं, कृति अपनी आगामी फिल्म, रिस्की रोमियो की रिलीज के लिए तैयार हैं, जो मई में होने वाली है.

यह भी पढ़ें:

नई दिल्ली: पुलकित सम्राट और कृति खरबंदा बीते शुक्रवार को शादी के बंधन में बंधें. इस खूबसूरत जोड़ी अपने जीवन का एक नया अध्याय शुरू किया है. इस नए सफर के लिए कपल को हर तरफ से बधाइयां और शुभकामनाएं मिल रही हैं. इस बीच नई नवेली दुल्हन के गृह प्रवेश का वीडियोज सामने आए हैं, जिसमें कपल को ढोल की थाप झूमते हुए देखा गया.

वायरल वीडियो में पुलकित सम्राट और कृति खरबंदा को घर में प्रवेश करते समय ढोल की धुन पर जमकर नाचते देखा जा सकता है. इस दौरान पुलकित ने अपनी दुल्हनिया के साथ थिरकते हुए सीटी भी बजाई. ट्रेडिशनल ड्रेस में वे दोनों बेहद खूबसूरत लग रहे थे. जहां पुलकित ने गृह प्रवेश के लिए कुर्ता और धोती को चुना, तो वहीं कृति ने साड़ी पहनना पसंद किया.

सात फेरे लेने के एक दिन बाद कपल ने इंस्टाग्राम पर अपने डी-डे की मनमोहक तस्वीरें साझा कीं और एक प्यारा कैप्शन देते हुए उन्होंने लिखा, 'गहरे नीले आकाश से, सुबह की ओस को. नीचे से ऊपर तक, सिर्फ तुम हो. आरंभ से अंत तक, अब से लेकर तब तक, जब मेरा दिल अलग तरह से धड़केगा, वो धड़कन तुम होगे. निरंतर, लगातार, अनुरूप और आप.'

अपनी शादी के लिए, कृति ने खूबसूरत गुलाबी लहंगा चुना, जबकि पुलकित ने मिंट ग्रीन शेरवानी पहनी थी. एक तस्वीर में, कृति को पुलकित के माथे पर किस करते हुए देखा जा सकता है. एक तस्वीर में पुलकित को कृति के गले में मंगलसूत्र बांधते हुए भी दिखाया गया है.

वर्क फ्रंट
पुलकित हाल ही में 'फुकरे-3' में दिखाई दिए और जोया अख्तर के वेब शो मेड इन हेवन सीजन 2 में एक छोटी सी भूमिका निभाई. वहीं, कृति अपनी आगामी फिल्म, रिस्की रोमियो की रिलीज के लिए तैयार हैं, जो मई में होने वाली है.

यह भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.