मुंबई : सुपरस्टार आमिर खान की पूर्व पत्नी किरण राव के निर्देशन में बनी फिल्म लापता लेडीज आज 1 मार्च को रिलीज होने जा रही है. लापता लेडीज एक सोशल ड्रामा कॉमेडी फिल्म है. लापता लेडीज का ट्रैलर और इसमें दो दुल्हन की अदला-बदली के साथ भोजपुरी स्टार रवि किशन का खाकी वर्दी में कॉमेडी का कलरफुल अंदाज पहले ही फैंस का दिल जीत चुका है. लापता लेडीज के लिए आमिर खान ने भी ऑडिशन दिया था, लेकिन वह फैल हो गए. आइए जानते हैं आखिर आमिर खान के हाथ क्यों नहीं लगी लापता लेडीज.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
किरण ने बताया आमिर को क्यों नहीं लिया
बता दें, किरण राव ने आखिर बता दिया है कि उनके स्टार एक्स हसबैंड इस फिल्म का हिस्सा क्यों नहीं बन पाए. एक इंटरव्यू में किरन ने बताया है, 'मुझे लगता है कि उन्होंने उस निर्णय का बहुत समर्थन किया और इसे मेरे साथ साथ खड़े रहे, काफी सोच-विचार के बाद हम इस नतीजे पर पहुंचे, क्योंकि आप देखिए, आमिर दर्शकों को लाएंगे, इस तरह की एक छोटी फिल्म के लिए, यह बॉक्स ऑफिस पर बहुत बड़ा अंतर पैदा करेगी, यह फिल्म सभी गांवों और छोटे शहरों के लिए, व्यापक दर्शकों के लिए बनाई गई है और आमिर ने इस तरह से बहुत मदद की होगी'.
किरण राव ने आगे बताया, 'भले ही उन्हें इस किरदार और बाकी सभी चीजों के लिए सही नोट्स मिल गए हों, लेकिन एक स्टारडम है, जिससे बच पाना बहुत मुश्किल होता है, फिल्म का लीड रोल काफी ग्रे है, इसलिए विचार यह था कि हम नहीं चाहते थे कि आपको पता चले कि यह किरदार आखिर क्या करने वाला है, अगर आमिर होते तो किरदार से पर्दा जल्दी उठ जाता'.
बता दें, आज लापता लेडीज सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. फिल्म को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. किरण राव ने फिल्म को डायरेक्ट किया है और आमिर खान प्रोडक्शन एंड किंडलिंग प्रोडक्शन्स बैनर तले फिल्म बनी है. जियो स्टूडियो की पेशकश फिल्म लापता लेडीज की कहानी बिप्लब गोस्वामी की अवार्ड विनिंग स्टोरी से ली गई है.
ये भी पढ़ें : आमिर खान से पहली बार मिलीं अवनीत कौर, बोलीं- 'दंगल' और 'सीक्रेट सुपरस्टार' के लिए दिया था ऑडिशन |