मुंबई: ऑस्कर 2025 में भारत की ओर से फिल्म लापता लेडीज को भेजा रहा है. एनिमल, कल्कि 2898 एडी जैसी बड़ी बजट की फिल्मों को पीछे छोड़ते हुए किरण राव की लापता लेडीज ने ऑस्कर 2025 में एंट्री ले ली है. इस बारे में फिल्म की निर्देशक किरण राव ने अपनी खुशी जाहिर की और कहा कि यह उनका सपना था. वे दिल से ऑस्कर में भारत का प्रतिनिधित्व करना चाहती थीं आज उनका ये सपना पूरा हो गया है. उन्होंने यह मेरे लिए बड़े सम्मान की बात है मैं और मेरी टीम आगे की जर्नी के लिए काफी एक्साइटेड हैं.
मेरे लिए सम्मान की बात-किरण राव
किरण राव ने हाल ही में सोशल मीडिया पर ऑफिशियल पोस्ट के जरिए अपने फैंस को ये खुशखबरी दी. उन्होंने पोस्ट करते हुए लिखा- 'मुझे बहुत गर्व महसूस हो रहा है यह बताते हुए कि हमारी फिल्म लापता लेडीज एकेडमी अवॉर्ड्स में भारत की तरफ से ऑफिशिय एंट्रीके लिए चुनी गई है. ये सम्मान मेरी पूरी टीम के लिए जिन्होंने बिना थके मेहनत के साथ काम किया और स्टोरी को बड़े पर्दे पर दिखाने में कामयाब रहे. फिल्म एक माध्यम है लोगों के दिलों तक पहुंचने का और मुझे उम्मीद है कि जिस तरह से यह फिल्म भारत के लोगों को पसंद आई है उसी तरह दुनियाभर के दर्शक इसे पसंद करें मैं दिल से सिलेक्शन कमिटी और उन सभी लोगों का धन्यवाद करती हूं जिन्होंने इस फिल्म पर भरोसा जताया.
मैं दिल से आमिर खान प्रोडक्शन और जियो स्टूडियो का धन्यावाद करती हूं जिन्होंने मुझे इतना सपोर्ट किया और मुझ पर भरोसा जताया. इसके साथ ही मेरी पूरी कास्ट एंड क्रू का धन्यवाद जिन्होंने इस फिल्म के लिए इतनी मेहनत की. दर्शकों का धन्यवाद जिन्होंने फिल्म को इतना प्यार और सपोर्ट दिया'. आपको बता दें लापता लेडीज ने ऑस्कर एंट्री में एनिमल, कल्कि 2898 एडी, चंदू चैंपियन, श्रीकांत जैसी फिल्मों से कॉम्पिटिशन करते हुए अपना स्थान पक्का किया है.
फिल्म में नितांशी गोयल, प्रतिभा रांटा, स्पर्श श्रीवास्तव, छाया कदम और रवि किशन ने अहम रोल प्ले किया है. आमिर खान प्रोडक्शंस और किंडलिंग प्रोडक्शंस के बैनर तले बनी फिल्म 'लापता लेडीज' से धोबी घाट के बाद किरण राव ने निर्देशन में वापसी की है. लापता लेडीज की कहानी दो दुल्हनों के इर्द-गिर्द घूमती है, जिनकी ट्रेन यात्रा के दौरान अदला-बदली हो जाती है. उतार-चढ़ाव से भरी यह यात्रा तब शुरू होती है, जब उनके पति असली दुल्हन की तलाश शुरू करते हैं.