मुंबई: अनंत अंबानी राधिका मर्चेंट की शादी में पहुंची अमेरिकन रियलिटी टीवी स्टार किम कार्दशियन इन दिनों ग्लैमरस की दुनिया में छाई हुए हैं. उनका इंडियन ट्रेडिशनल लुक सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. शनिवार (13 जुलाई) को किम ने अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के 'शुभ आशीर्वाद' सेरेमनी के लिए डिज्नी प्रिंसेस जैस्मीन का गेटअप लिया. फंक्शन के बाद उन्होंने पैपराजी को एक के बाद एक शानदार पोज दिए. उनका ये लुक सोशल मीडिया पर छाया हुआ है.
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के 'शुभ आशीर्वाद' सेरेमनी के लिए किम कार्दशियन ने रेड कलर के हुई वाले थाई-हाई स्लिट ड्रेस को चुना. उन्होंने इसे एक हाई हील्स के साथ पेयर किया. उन्होंने अपनी खूबसूरती में चार चांद लगाने के लिए लोरेन श्वार्ट्ज की डिजाइन किए गए पन्ना जुलेरी पहना. उन्होंने खुद को हेडपीस और एक खूबसूरत हैंड एक्सेसरी से सजाया था. इस अवसर पर उनके हाई हील्स ने सबका ध्यान खींचा. इस दौरान किम ने जुलेरी को लेकर कमेंट भी किया. उन्होंने कहा, 'भारतीय शादी में पन्ना ही सब कुछ है.'
शादी के फंक्शन से कुछ टाइम निकालकर कार्दशियन सिस्टर मुंबई की सैर करने निकली थी. विदेशी हसीनाओं ने शहर का नजारा देखने के लिए लोकल ऑटो का सहारा लिया था. इस शानदार पल को उन्होंने कैमरे में कैद भी किया.
अनंत और राधिका की शादी
अनंत और राधिका 14 जुलाई को मुंबई में एक रिसेप्शन पार्टी होस्ट करेंगे, जो उनकी शादी के जश्न का भव्य समापन होगा. कपल ने सात साल पहले एक-दूसरे को डेट किया था. सात साल के बाद दोनों ने शादी करने का फैसला किया. फाइनली 12 जुलाई को दोनों ने शादी के बंधन में बंधें.