मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस खुशी कपूर के द आर्चीज के को-स्टार वेदांग रैना संग अफेयर के चर्चे फिल्मी गलियारों में चल रहे हैं. इसी बीच वेदांग आज अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. इस मौके खुशी कपूर ने उन्हें इंस्टाग्राम पर काफी क्यूट अंदाज में विश किया है. खुशी ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक तस्वीर शेयर की जिसमें वे एक डॉगी को गले लगाते हुए दिख रहे हैं. खुशी की स्टोरी री-पोस्ट करते हुए वेदांग ने भी काफी क्यूट रिएक्शन दिया है.
हम सिर्फ दोस्त है: खुशी कपूर
ऐसी अफवाह है कि खुशी और वेदांग रिलेशनशिप में हैं. हालांकि दोनों ने अभी तक इसकी ऑफिशियल पुष्टि नहीं की है. दरअसल एक बार चैट शो कॉफी विद करण में खुशी से इस बारे में पूछा गया था. करण ने उनसे पूछा कि क्या वे डेट कर रहे हैं. तो खुशी ने मुस्कुराते हुए कहा, ' ये बिल्कुल भी सच नहीं है, हम बस अच्छे दोस्त हैं. आपने 'ओम शांति ओम' का वह सीन याद है जहां वे कहते हैं कि 'ओम और मैं सिर्फ अच्छे दोस्त थे' यह बिल्कुल वैसा ही है'.
द आर्चीज से किया दोनों ने डेब्यू
वर्कफ्रंट की बात करें तो खुशी कपूर वर्तमान में लव टुडे के हिंदी रीमेक की शूटिंग में व्यस्त हैं. जहां वह आमिर खान के बेटे जुनैद के साथ स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आएंगी. खुशी ने नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई फिल्म 'द आर्चीज' से फिल्मों में डेब्यू किया था. जिसमें उनके साथ वेदांग रैना भी थी. इनके अलावा इस फिल्म से शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान और अमिताभ बच्चन के पोते अगस्त्य नंदा ने भी डेब्यू किया था. वहीं वेदांग की बात करें तो वे आलिया भट्ट के साथ फिल्म जिगरा में नजर आएंगे.