मुंबई: साउथ एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश 12 दिसंबर को अपने लॉन्गटाइम बॉयफ्रेंड एंटनी थाटिल से शादी करने जा रही हैं. उनकी शादी के निमंत्रण की एक तस्वीर अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. निमंत्रण में उनके परिवार के सदस्यों के नाम और शुभ अवसर की तारीख शामिल है.
शादी का कार्ड सोशल मीडिया पर वायरल
कीर्ति की शादी के वायरल इनविटेशन कार्ड में लिखा था, 'हमें आपको यह बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि हमारी बेटी 12 दिसंबर को एक प्राइवेट सेरेमनी में शादी करने जा रही है. हम आपके आशीर्वाद का बहुत सम्मान करते हैं और ईमानदारी से आशा करते हैं कि आप उन्हें अपने विचारों और प्रार्थनाओं में रखेंगे. वे अपनी जिंदगी का नया चैप्टर शुरू करने जा रहे हैं जिसके लिए आप सभी का आशीर्वाद जरूरी है. हार्दिक शुभकामनाओं और ढेर सारे प्यार के साथ, जी सुरेश कुमार और मेनका सुरेश कुमार रेवती सुरेश और नितिन नायर'.
गोवा में शादी करेंगे कीर्ति-एंटनी
इससे पहले नवंबर में कीर्ति सुरेश ने आंध्र प्रदेश के तिरुपति में श्री वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में दर्शन किए थे. उनके साथ उनके पिता और निर्माता जी सुरेश कुमार और मां और एक्ट्रेस मेनका भी थीं. अपनी आने वाली फिल्म बेबी जॉन के बारे में बात करने के अलावा, उन्होंने शादी के स्थान का भी खुलासा किया और कहा कि वे गोवा में शादी करेंगे.
15 years and counting ♾️🧿
— Keerthy Suresh (@KeerthyOfficial) November 27, 2024
It has always been..
AntoNY x KEerthy ( Iykyk) 😁❤️ pic.twitter.com/eFDFUU4APz
कीर्ती सुरेश और एंटनी 15 सालों से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक कीर्ति सुरेश उस समय हाई स्कूल में थीं और एंटनी कोच्चि में ग्रेजुएशन कर रहे थे. दोनों की मुलाकात टीनेज में ही हुई थी. इस समय एंटनी दुबई में हैं और बिजनेसमैन हैं. उनके परिवार और बैकग्राउंड के बारे में ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है.
कीर्ति की पिछली रिलीज फिल्म सुमन कुमार द्वारा निर्देशित तमिल फिल्म रघु थाथा थी. अब वे वरुण धवन संग 'बेबी जॉन' में नजर आएंगी जो उनका बॉलीवुड डेब्यू भी है. इसमें जैकी श्रॉफ विलेन का रोल प्ले कर रहे हैं. फिल्म क्रिसमस के मौके पर 25 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.