मुंबई : विक्की कौशल, तृप्ति डिमरी और एमी वर्क स्टारर रोमांटिक कॉमेडी ड्रामा फिल्म बैड न्यूज आज 19 जुलाई को रिलीज हो चुकी है. बीती 18 जुलाई को फिल्म की मुंबई में स्क्रीनिंग हुई थी. बैड न्यूज की स्क्रीनिंग पर विक्की कौशल की स्टार वाइफ कैटरीना कैफ, मां-बाप और छोटे भाई सनी कौशल भी पहुंचे थे. कैटरीना कैफ और सनी कौशल ने बैडन्यूज देखने के बाद अपना रिएक्शन दिया है. वहीं, 'एनिमल' से इंडियन सिनेमा पर छाई एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी के रूमर्ड बॉयफ्रेंड ने भी फिल्म को शानदार बताया है.
कैटरीना कैफ को कैसी लगी बैड न्यूज?
कैटरीना कैफ ने अपने स्टार हसबैंड विक्की कौशल की फिल्म बैड न्यूज देखने के बाद लिखा है, और यहां यह हाजिर है, वाकई बहुत मजा आया, पंजाबी बॉय ने ब्रोमांस का नया मतलब बताया है, टाइमिंग और कैमिस्ट्री एफर्टलैस है, विक्की कौशल तुमने मुझे हमेशा हंसाया है, अपने काम से, एमी तुम हर सीन में कमाल हो, तृप्ति आपको बधाई हो'.
तृप्ति डिमरी के रूमर्ड बॉयफ्रेंड का रिएक्शन
वहीं, तृप्ति डिमरी के रूमर्ड बॉयफ्रेंड सैम मर्चेंट ने भी फिल्म बैड न्यूज देख अपना रिएक्शन दिया है. सैम ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक पोस्ट साझा कर लिखा है, ग्रेट परफॉर्मेंस और पूरी फिल्म मजेदार है, तृप्ति डिमरी उफ्फ्फ'. सोशल मीडिया पर सैम का फिल्म और तृप्ति के लिए यह रिएक्शन वायरल हो रहा है.
सनी कौशल बोले मजा आ गया
सनी कौशल ने फिल्म का ट्रेलर अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर कर लिखा है, यार मजा आ गया यह फिल्म देखकर, कॉमेडी, ड्रामा, परफॉर्मेंस, हर चीज बढ़िया लगी है, लंबे अरसे बाद में इतनी जोरों का हंसा हूं, आनंद तिवारी बधाई हो, शानदार काम किया है, एमी वर्क पाजी, तुस्सी ता धूमा पा तियां, तृप्ति तुम सलोनी के रोल में शानदार लगी हो, लेकिन मैं हर्मन को चुनूंगा, विक्की कौशल मैं क्या ही बोलूं?. कॉमेडी में छा रहा है लड़का, बधाई हो'.
फिल्म बैड न्यूज के बारे में बता दें कि इसे आनंद तिवारी ने डायरेक्ट किया है. हीरू यश जौहर, करण जौहर, अपूर्वा मेहता, अमृतपाल सिंह बिंद्रा ने प्रोड्यूस किया है.
ये भी पढे़ं : 'बैड न्यूज' बनेगी विक्की कौशल की बिगेस्ट ओपनर फिल्म?, एडवांस बुकिंग में हुई इतनी कमाई - Bad Newz |