श्रीनगर: प्रसिद्ध भारतीय गायक और पद्मश्री पुरस्कार विजेता हंस राज हंस का एक नया सूफी गीत रिलीज होने वाला है, जो कश्मीरी और भारतीय संगीत का अनूठा मिश्रण है. युवा कश्मीरी प्रतिभा एहसान हक मसूदी की रचित इस गीत का संगीत फुरकान बाबा ने एक स्थानीय प्रोडक्शन हाउस के तहत निर्मित किया गया है.
ईटीवी भारत के परवेज उद दीन के साथ एक विशेष साक्षात्कार में, संगीतकार एहसान हक मसूदी और प्रोडक्शन टीम के प्रमुख सदस्य मुनीर अहमद ने इस प्रोजेक्ट के बारे में अपना एक्सपीरियंस शेयर किया. मसूदी ने कहा, 'यह एक सपने के सच होने जैसा लगता है. हमारा प्रोडक्शन हाउस हंस राज हंस जैसे दिग्गज कलाकार के गीत लॉन्च कर रहा है.'
मसूदी ने बताया कि ऐसे प्रसिद्ध गायक के साथ काम करना बड़ी बात है. हालांकि उन्हें शुरू में घबराहट हुई. लेकिन उन्होंने चुनौती को स्वीकार किया और एक ऐसी रचना तैयार की जो न केवल हंस राज हंस को पसंद आई बल्कि गीत की मिठास को भी उजागर किया. मसूदी ने कहा, 'मैं चाहता था कि संगीत अलग दिखे, इसलिए मैंने पारंपरिक कश्मीरी वाद्यों को भारतीय संगीत के साथ मिलाया. जब हमने डमी ट्रैक हंस राज हंस को भेजा, तो उन्हें यह बेहद पसंद आया'.
मुनीर अहमद ने कहा कि टीम पारंपरिक कश्मीरी संगीत को दर्शकों तक पहुंचाने के लिए उत्सुक है. अहमद ने कहा, 'हमने आमतौर पर इस्तेमाल किए जाने वाले वाद्ययंत्रों को कव्वाली तत्वों के साथ मिलाकर एक ऐसा मिश्रण तैयार किया, जिसे हंस राज हंस ने बहुत सराहा है.'
इस गाने को पूरा होने में तीन महीने लगे, जिसकी शूटिंग कश्मीर के विभिन्न स्थानों पर की गई, इसमें स्थानीय कलाकारों ने भी काम किया. सूफी ट्रैक 16 सितंबर को रिलीज होने वाला है. टीम को उम्मीद है कि दर्शक उनके प्रयासों को पसंद करेंगे.