ETV Bharat / entertainment

ओलंपिक मेडल विनर मनु भाकर ने की 'चंदू चैंपियन' की तारीफ, कार्तिक आर्यन ने ऐसे किया शुक्रिया अदा - Kartik Aaryan and Manu Bhaker - KARTIK AARYAN AND MANU BHAKER

Kartik Aaryan thanks Manu Bhaker : डबल ओलंपिक मेडल विनर मनु भाकर ने पेरिस आते ही घर पर सबसे पहले फिल्म चंदू चैंपियन देखी और कार्तिक आर्यन के काम की जबरदस्त तारीफ की. अब कार्तिक आर्यन ने मनु भाकर को अपने अंदाज में थैंक्स कहा है.

Kartik Aaryan thanks Manu Bhaker
कार्तिक आर्यन और मनु भाकर (Movie Poster/IANS)
author img

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Aug 14, 2024, 11:28 AM IST

मुंबई : बॉलीवुड स्टार कार्तिक आर्यन ने पेरिस ओलंपिक 2024 से ब्रॉन्ज मेडल जीतकर आईं भारत की निशानेबाज बेटी मनु भाकर को थैंक्यू कहा है. कार्तिक आर्यन ने मनु भाकर की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर उन्हें धन्यवाद कहा है. दरअसल, पेरिस ओलंपिक से लौटने के बाद मनु भाकर ने कार्तिक आर्यन स्टारर स्पोर्ट्स बायोग्राफिकल फिल्म चंदू चैंपियन देखी. फिल्म देखने के बाद मनु भाकर ने सोशल मीडिया पर आकर फिल्म चंदू चैंपियन की जमकर तारीफ भी की है. वहीं, मनु भाकर के फिल्म की तारीफ करने पर कार्तिक आर्यन बेहद खुश हैं.

Kartik Aaryan thanks Manu Bhaker
कार्तिक आर्यन और मनु भाकर पोस्ट (Manu and Kartik Instagram Post)

मनु बोलीं- कार्तिक मेडल डिजर्व करते हैं

मनु ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म चंदू चैंपियन देखने की अपनी एक तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में मनु को फिल्म चंचू चैंपियन देखते देखा जा रहा है. इस तस्वीर को शेयर कर मनु ने लिखा है, आखिर पेरिस ओलंपिक का समापन हुआ और मैंने घर पहुंचते ही चंदू चैंपियन देखी, मैं सोच से भी ज्यादा यह फिल्म बहुत रिलेटेबल है, तैयारी, संघर्ष, फेलियर, लेकिन कभी पीछे नहीं हटे, इस शानदार रोल को कड़ी लगन से करने के लिए कार्तिक आर्यन को सलाम, खुद एक खिलाड़ी होने के नाते, मैं जानती हूं ये सब इतना आसान नहीं है, खासकर तब जब हम तैयारी करते हैं, इसके लिए आप एक मेडल डिजर्व करते हैं.

कार्तिक आर्यन ने कहा थैंक्स

वहीं, कार्तिक आर्यन शूटर मनु का पोस्ट शेयर कर उनका धन्यवाद किया है. कार्तिक ने लिखा है, वाओ, थैंक्यू मनु भाकर, इन पलों को मैं हमेशा याद करूंगा, कि आप जैसे एक रियल चैंपियन ने हमारे काम की तारीफ की है, चंदू चैंपियन हर भारताय को गर्व महसूस कराने के लिए है और इसे खूब प्यार मिला.

चंदू चैंपियन के बारे में

बता दें, चंदू चैंपियन भारत के पहले पैरालिंपिक खिलाड़ी मुरलीकांत पेटकर के संघर्ष पर बेस्ड फिल्म है, जिन्होंने गोल्ड जीता था. इस रोल को कार्तिक आर्यन ने प्ले किया है. कबीर खान फिल्म चंदू चैंपियन के डायरेक्टर हैं. फिल्म बीती 14 जून 2024 को रिलीज हुई थी.

ये भी पढे़ं :

'भूल भुलैया 3' की शूटिंग खत्म, कार्तिक आर्यन ने डायरेक्टर संग किया फन, देखें वीडियो - Bhool Bhulaiyaa 3 Wraps Up


कबीर खान संग IFFI 2024 में 'चंदू चैंपियन' का जश्न मनाएंगे कार्तिक आर्यन, जानें कब होगा फेस्टिवल - Chandu Champion IFFI 2024


OTT पर स्ट्रीम हुई 'चंदू चैंपियन', जानें कहां देखें कार्तिक आर्यन की ये दमदार फिल्म - Chandu Champion OTT


मुंबई : बॉलीवुड स्टार कार्तिक आर्यन ने पेरिस ओलंपिक 2024 से ब्रॉन्ज मेडल जीतकर आईं भारत की निशानेबाज बेटी मनु भाकर को थैंक्यू कहा है. कार्तिक आर्यन ने मनु भाकर की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर उन्हें धन्यवाद कहा है. दरअसल, पेरिस ओलंपिक से लौटने के बाद मनु भाकर ने कार्तिक आर्यन स्टारर स्पोर्ट्स बायोग्राफिकल फिल्म चंदू चैंपियन देखी. फिल्म देखने के बाद मनु भाकर ने सोशल मीडिया पर आकर फिल्म चंदू चैंपियन की जमकर तारीफ भी की है. वहीं, मनु भाकर के फिल्म की तारीफ करने पर कार्तिक आर्यन बेहद खुश हैं.

Kartik Aaryan thanks Manu Bhaker
कार्तिक आर्यन और मनु भाकर पोस्ट (Manu and Kartik Instagram Post)

मनु बोलीं- कार्तिक मेडल डिजर्व करते हैं

मनु ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म चंदू चैंपियन देखने की अपनी एक तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में मनु को फिल्म चंचू चैंपियन देखते देखा जा रहा है. इस तस्वीर को शेयर कर मनु ने लिखा है, आखिर पेरिस ओलंपिक का समापन हुआ और मैंने घर पहुंचते ही चंदू चैंपियन देखी, मैं सोच से भी ज्यादा यह फिल्म बहुत रिलेटेबल है, तैयारी, संघर्ष, फेलियर, लेकिन कभी पीछे नहीं हटे, इस शानदार रोल को कड़ी लगन से करने के लिए कार्तिक आर्यन को सलाम, खुद एक खिलाड़ी होने के नाते, मैं जानती हूं ये सब इतना आसान नहीं है, खासकर तब जब हम तैयारी करते हैं, इसके लिए आप एक मेडल डिजर्व करते हैं.

कार्तिक आर्यन ने कहा थैंक्स

वहीं, कार्तिक आर्यन शूटर मनु का पोस्ट शेयर कर उनका धन्यवाद किया है. कार्तिक ने लिखा है, वाओ, थैंक्यू मनु भाकर, इन पलों को मैं हमेशा याद करूंगा, कि आप जैसे एक रियल चैंपियन ने हमारे काम की तारीफ की है, चंदू चैंपियन हर भारताय को गर्व महसूस कराने के लिए है और इसे खूब प्यार मिला.

चंदू चैंपियन के बारे में

बता दें, चंदू चैंपियन भारत के पहले पैरालिंपिक खिलाड़ी मुरलीकांत पेटकर के संघर्ष पर बेस्ड फिल्म है, जिन्होंने गोल्ड जीता था. इस रोल को कार्तिक आर्यन ने प्ले किया है. कबीर खान फिल्म चंदू चैंपियन के डायरेक्टर हैं. फिल्म बीती 14 जून 2024 को रिलीज हुई थी.

ये भी पढे़ं :

'भूल भुलैया 3' की शूटिंग खत्म, कार्तिक आर्यन ने डायरेक्टर संग किया फन, देखें वीडियो - Bhool Bhulaiyaa 3 Wraps Up


कबीर खान संग IFFI 2024 में 'चंदू चैंपियन' का जश्न मनाएंगे कार्तिक आर्यन, जानें कब होगा फेस्टिवल - Chandu Champion IFFI 2024


OTT पर स्ट्रीम हुई 'चंदू चैंपियन', जानें कहां देखें कार्तिक आर्यन की ये दमदार फिल्म - Chandu Champion OTT


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.