ETV Bharat / entertainment

WATCH : कपिल शर्मा के शो में हुआ कार्तिक आर्यन का 'स्वयंवर', एक्टर ने मां के सामने चुनी ये लड़की - Kartik Aaryan - KARTIK AARYAN

Kartik Aaryan The Great Indian Kapil show Finale : कपिल शर्मा के नए कॉमेडी शो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' के सीजन 1 का फिनाले एपिसोड आ रहा है और इसमें कार्तिक आर्यन अपनी फैमिली के साथ पहुंचे हैं.

Kartik Aaryan
कार्तिक आर्यन (IMAGE- IANS)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jun 19, 2024, 11:53 AM IST

मुंबई : कॉमेडी की दुनिया के किंग कपिल शर्मा के नए कॉमेडी शो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' का फिनाले एपिसोड आ रहा है. 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' के फिनाले एपिसोड में 'चंदू चैंपियन' कार्तिक आर्यन को अपनी फैमिली के साथ देखा जाएगा. नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होने वाले 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' का आज 19 जून को एक शानदार और मजेदार प्रोमो रिलीज हुआ है. इस प्रोमो में कार्तिक आर्यन और अपनी मां माला तिवारी के साथ कपिल के सवालों का जवाब दे रहे हैं और वहीं, कार्तिक आर्यन के पिता ऑडियंस के बीच बैठे हैं.

शो के फिनाले एपिसोड के प्रोमो में कपिल शर्मा एक्टर कार्तिक आर्यन और उनकी मां का जोरदार स्वागत करते हैं. इसके बाद कार्तिक यह कहते दिखते हैं, मैं इतना नर्वस कभी नहीं हुआ, जितना की आज हुआ हूं'. इसके जवाब में कपिल शर्मा कहते हैं, मम्मी कुछ बोल ना दें'. इसके बाद कार्तिक आर्यन की मां बीच में बोल पड़ती हैं, जो बोलूंगी सच बोलूंगी, सच के सिवा कुछ नहीं बोलूंगी'. इसके बाद कपिल कहते हैं कि कार्तिक की मम्मी की यह लाइन सुनकर कार्ति के पापा का गला सूख गया कहीं उनके बारे में कुछ ना बोल दें'.

जिद्दी हैं कार्तिक आर्यन ?

इसके बाद कपिल शर्मा ने कार्तिक की मां से पूछा. जिद्दी हैं कार्तिक वैसै?. इस पर एक्टर की मां ने कहा हां बहुत जिद्दी है. कपिल का अगला सवाल- खर्चा ज्यादा करते हैं कि कम करते हैं? एक्टर की मां का जवाब- बहुत खर्चा करता है. इसके बाद कपिल शर्मा कहते हैं कि कार्तिक तो इंजीनियर हैं. इस एक्टर की मां कहती हैं रो-पीट कर करवाई है इंजीनियरिंग. इसके बाद कार्तिक अपनी मां से कहते हैं, कुछ तो पॉजिटिव बोल दो मां,

कार्तिक आर्यन का स्वयंवर

इसके बाद शो में कार्तिक आर्यन का स्वयंवर होता है और कार्तिक का मां कहती हैं कि मुझे एक डॉक्टर बहू चाहिए. इसके बाद शो में हाई-प्रोफाइल लड़कियां आती हैं, जिसमें एक लड़की खुद को डॉक्टर बताती हैं. इसके बाद कार्तिक की मां कहती हैं डॉक्टर और फिर सब जोर से हंसते हैं.

इस लड़की ने खुद को फिजियोथैरेपिस्ट बताया और इसके बाद कार्तिक की मां ने बेटे की चुटकी ली.

किस लड़की को कार्तिक ने कहा हां?

वहीं, कार्तिक आर्यन के स्वयंवर में आई एक और लड़की कहती हैं कि मैं आपका फोन कभी ट्राई नहीं करूंगी. इस पर कार्तिक आर्यन इस लड़की को हां कह देते हैं. इसके बाद कृष्णा अभिषेक, सुनील ग्रोवर शाहरुख खान- सलमान खान के रोल में आते हैं और किकू शारदा दिग्गज एक्ट्रेस राखी का करण अर्जुन की मां के रोल से मिलकर खूब हंसाते हैं.

द ग्रेट इंडियन कपिल शो का आखिरी एपिसोड आगामी शनिवार रात 8 बजे नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगा.

ये भी पढ़ें :

'चंदू चैंपियन' देख इमोशनल हुए कपिल देव, बोले-इसे मिस मत करना, कार्तिक आर्यन ने जताया आभार - Kapil Dev Praises Chandu Champion


बॉक्स ऑफिस पर 5वें दिन थोड़ी ठंडी पड़ी 'चंदू चैंपियन', कार्तिक आर्यन की फिल्म ने की इतनी कमाई - Chandu Champion Box Office Day 5


मुंबई : कॉमेडी की दुनिया के किंग कपिल शर्मा के नए कॉमेडी शो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' का फिनाले एपिसोड आ रहा है. 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' के फिनाले एपिसोड में 'चंदू चैंपियन' कार्तिक आर्यन को अपनी फैमिली के साथ देखा जाएगा. नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होने वाले 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' का आज 19 जून को एक शानदार और मजेदार प्रोमो रिलीज हुआ है. इस प्रोमो में कार्तिक आर्यन और अपनी मां माला तिवारी के साथ कपिल के सवालों का जवाब दे रहे हैं और वहीं, कार्तिक आर्यन के पिता ऑडियंस के बीच बैठे हैं.

शो के फिनाले एपिसोड के प्रोमो में कपिल शर्मा एक्टर कार्तिक आर्यन और उनकी मां का जोरदार स्वागत करते हैं. इसके बाद कार्तिक यह कहते दिखते हैं, मैं इतना नर्वस कभी नहीं हुआ, जितना की आज हुआ हूं'. इसके जवाब में कपिल शर्मा कहते हैं, मम्मी कुछ बोल ना दें'. इसके बाद कार्तिक आर्यन की मां बीच में बोल पड़ती हैं, जो बोलूंगी सच बोलूंगी, सच के सिवा कुछ नहीं बोलूंगी'. इसके बाद कपिल कहते हैं कि कार्तिक की मम्मी की यह लाइन सुनकर कार्ति के पापा का गला सूख गया कहीं उनके बारे में कुछ ना बोल दें'.

जिद्दी हैं कार्तिक आर्यन ?

इसके बाद कपिल शर्मा ने कार्तिक की मां से पूछा. जिद्दी हैं कार्तिक वैसै?. इस पर एक्टर की मां ने कहा हां बहुत जिद्दी है. कपिल का अगला सवाल- खर्चा ज्यादा करते हैं कि कम करते हैं? एक्टर की मां का जवाब- बहुत खर्चा करता है. इसके बाद कपिल शर्मा कहते हैं कि कार्तिक तो इंजीनियर हैं. इस एक्टर की मां कहती हैं रो-पीट कर करवाई है इंजीनियरिंग. इसके बाद कार्तिक अपनी मां से कहते हैं, कुछ तो पॉजिटिव बोल दो मां,

कार्तिक आर्यन का स्वयंवर

इसके बाद शो में कार्तिक आर्यन का स्वयंवर होता है और कार्तिक का मां कहती हैं कि मुझे एक डॉक्टर बहू चाहिए. इसके बाद शो में हाई-प्रोफाइल लड़कियां आती हैं, जिसमें एक लड़की खुद को डॉक्टर बताती हैं. इसके बाद कार्तिक की मां कहती हैं डॉक्टर और फिर सब जोर से हंसते हैं.

इस लड़की ने खुद को फिजियोथैरेपिस्ट बताया और इसके बाद कार्तिक की मां ने बेटे की चुटकी ली.

किस लड़की को कार्तिक ने कहा हां?

वहीं, कार्तिक आर्यन के स्वयंवर में आई एक और लड़की कहती हैं कि मैं आपका फोन कभी ट्राई नहीं करूंगी. इस पर कार्तिक आर्यन इस लड़की को हां कह देते हैं. इसके बाद कृष्णा अभिषेक, सुनील ग्रोवर शाहरुख खान- सलमान खान के रोल में आते हैं और किकू शारदा दिग्गज एक्ट्रेस राखी का करण अर्जुन की मां के रोल से मिलकर खूब हंसाते हैं.

द ग्रेट इंडियन कपिल शो का आखिरी एपिसोड आगामी शनिवार रात 8 बजे नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगा.

ये भी पढ़ें :

'चंदू चैंपियन' देख इमोशनल हुए कपिल देव, बोले-इसे मिस मत करना, कार्तिक आर्यन ने जताया आभार - Kapil Dev Praises Chandu Champion


बॉक्स ऑफिस पर 5वें दिन थोड़ी ठंडी पड़ी 'चंदू चैंपियन', कार्तिक आर्यन की फिल्म ने की इतनी कमाई - Chandu Champion Box Office Day 5


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.