मुंबई: बॉलीवुड के दिवंगत एक्टर राजीव कपूर की आज 9 फरवरी को डेथ एनिवर्सरी है दरअसल 2021 में आज ही के दिन कार्डियक अरेस्ट की वजह से उनकी डेथ हो गई थी. इस मौके पर बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर और उनकी बहन करिश्मा कपूर ने सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें शेयर कर उन्हें विश किया है. राजीव कपूर लीजेंडरी फिल्म मेकर और एक्टर राज कपूर के तीसरे बेटे थे. वे ऋषि कपूर और रणधीर कपूर के भाई थे.
करीना-करिश्मा ने डेथ एनिवर्सरी पर किया चिंपू अंकल को मिस
करीना ने राजीव कपूर की तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन लिखा, 'आप हमेशा हमारे दिल में रहेंगे चिंपू अंकल'. वहीं करिश्मा ने भी रेड हार्ट वाले इमोजी के साथ एक खूबसूरत तस्वीर शेयर की जिसमें रणधीर कपूर, ऋषि कपूर और राजीव कपूर अपने पिता और लीजेंडरी फिल्म मेकर राज कपूर के साथ खड़े हैं. राजीव सबसे छोटे बेटे थे.
इन फिल्मों में राजीव कपूर ने किया काम
राजीव कपूर, जो राम तेरी गंगा मैली में अपनी भूमिका के लिए व्यापक रूप से जाने जाते थे, उनका 2021 में कार्डियक अरेस्ट की वजह से निधन हो गया. तीन कपूर भाइयों, रणधीर और ऋषि में सबसे छोटे अभिनेता ने 1983 में एक जान हैं हम से बॉलीवुड में अपनी शुरुआत की. राजीव को जिम्मेदार, मेरा साथी और हम तो चले परदेस जैसी फिल्मों में दिखाया गया. दिवंगत अभिनेता ने प्रेम ग्रंथ और आ अब लौट चलें जैसी अन्य फिल्मों में भी काम किया है.