हैदराबाद: कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री में फिल्म 'कांतारा' से छाए एक्टर ऋषभ शेट्टी को नेशनल अवार्ड (2022) से नवाजा गया है. आज 16 अगस्त को 70वें नेशनल अवार्ड्स (2022) का एलान किया गया है. इसमें फिल्म कांतारा (2022) के लिए ऋषभ शेट्टी को बेस्ट एक्टर के लिए चुना गया है. वहीं, कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री से यश स्टारर फिल्म 'केजीएफ चैप्टर-2' (2022) को बेस्ट फिल्म का नेशनल अवार्ड मिला है. दोनों ही फिल्में होम्बले प्रोड्क्शन बैनर तले बनी हैं. इस मौके पर संक्षिप्त में जानते हैं कांतारा स्टार ऋषभ शेट्टी की पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ के बारे में.
ऋषभ शेट्टी की पर्सनल लाइफ
गौरतलब है कि ऋषभ ने फिल्मों में आने से पहले कई छोटी-मोटी नौकरी कर अपना गुजारा किया था. इस दौरान उन्होंने कभी पानी की बोतलें बेचीं तो कभी होटलों में नौकरी की. ऋषभ के पिता भास्कर शेट्टी एक एस्ट्रोलॉजर हैं. मां का नाम लक्ष्मी शेट्टी है. ऋषभ शेट्टी की बहन विप्रो कंपनी में काम करती हैं. वहीं, अच्छी फैमिली से होने के चलते ऋषभ शेट्टी ने अपना ध्यान फिल्मों की ओर किया.
कांतारा स्टार की वाइफ प्रगति शेट्टी हैं. ऋषभ और प्रगति की शादी साल 2017 में हुई थी. प्रगति पेशे से कॉस्ट्यूम डिजाइनर हैं. ऋषभ को शादी से एक बेटी और एक बेटा है. ऋषभ शेट्टी कार के भी शौकीन हैं और उनके पास ऑडी Q7, स्कोडा फाबिया जैसी लक्जरी कार भी हैं.
ऋषभ शेट्टी की प्रोफेशनल लाइफ
41 साल के एक्टर ने साल 2012 में फिल्म 'तुगलक' से बतौर विलेन फिल्म इंडस्ट्री में एंट्री की थी. इसके बाद अताहसा, लूसिया (2013), उलिदवारु कंडते (2014), रिक्की (2016), सरकारी हाई प्रा शाले (2018), बेल बॉटम, कथा संगमा (2019), हीरो, श्रीकृष्णा@जीमेल डॉट कॉम, गुरुणा गमाना वृषभा वहाना (2021), मिशन इम्पॉसिबल, हरिकथे अला गिरिकथे, कांतारा (2022 और होस्टल हुडुगारु बेकागिड्डारे (2023) नजर आए थे. अब ऋषभ फिल्म 'कांतारा' के प्रीक्वल पर काम कर रहे हैं. वहीं, फिल्म किरिक पार्टी और रिक्की (2016) जैसी हिट फिल्म डायरेक्ट की है. गौरतलब है कि उन्हें फिल्म किरिक पार्टी के लिए नेशनल अवार्ड मिल चुका है.
कांतारा से मिला था फेम
बता दें, फिल्म कांतारा (2022) से ही ऋषभ शेट्टी को इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में फेम मिला है. कांतारा बेहद शानदार फिल्म है. कांतारा को खुद ऋषभ शेट्टी ने डायरेक्ट किया था. फिल्म महज 16 करोड़ रुपये के बजट में बनी थी और फिल्म ने वर्ल्डवाइड 400 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. अब ऋषभ के फैंस को फिल्म कांतारा पार्ट 2 की रिलीज का इंतजार है.