हैदराबाद: सूर्या और बॉबी देओल की एपिक एक्शन फिल्म 'कंगुवा' को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुए एक सप्ताह हो चुका है. 14 नवंबर को रिलीज हुई फिल्म ने तमिल, हिंदी, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम में 24 करोड़ रुपये की धमाकेदार शुरुआत की. हालांकि, इसकी आशाजनक शुरुआत के बावजूद, फिल्म को अगले दिन से कलेक्शन में भारी गिरावट का सामना करना पड़ा.
इंडस्ट्री ट्रैकर सैकनिल्क की बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट के अनुसार, 'कंगुवा' ने जहां ओपनिंग डे पर अच्छी शुरुआत की, वहीं, मंडे टेस्ट में फेल साबित हुई. फिल्म ने पहले सोमवार को 3.15 करोड़ रुपये की कमाई की. मंगलवार को, 'कंगुवा' ने थोड़ा और कमाई की और 3.25 करोड़ रुपये की कमाई की, जो 3.17 प्रतिशत की बढ़ोतरी को दिखाता है.
7वें दिन यानी अपने पहले बुधवार को, मल्टी-स्टारर फिल्म ने अपने प्रदर्शन में गिरावट देखी और केवल 2.40 करोड़ रुपये कमाए. इसी के साथ 'कंगुवा' ने एक सप्ताह में भारतीय बॉक्स ऑफिस पर कुल 62.40 करोड़ रुपये का बिजनेस किया. 'कंगुवा' 3डी की बुधवार, 20 नवंबर को कुल 13.36 प्रतिशत ऑक्यूपेंसी रही. हिंदी की बात करें तो, फिल्म की 7वें दिन हिंदी में 9.08 प्रतिशत ऑक्यूपेंसी रही.
सूर्या-बॉबी देओल स्टारर 350 करोड़ के बजट में बनकर तैयार हुई. यह फिल्म भारत में 62.40 करोड़ की कुल कमाई के साथ अपने विशाल बजट का केवल 20 प्रतिशत ही वसूल कर पाई है. फिलहाल फिल्म के लिए अपने बजट का 50 प्रतिशत भी वसूल थोड़ा मुश्किल लग रहा है.
'कंगुवा' को दुनियाभर के लगभग 6000 स्क्रीन पर रिलीज किया गया है. इसने लगभग 178 करोड़ रुपये का टोटल प्री-रिलीज का बिजनेस किया है. फिल्म ने तीन दिनों में दुनियाभर में 127 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया था. वहीं, चौथे दिन फिल्म ने 150 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. 'कंगुवा' अगर दुनिया भर में 356 करोड़ कमाती है तो यह हिट होगी. 'कंगुवा' को हिंदी में सफल कहलाने के लिए हिंदी में 48 करोड़ का आंकड़ा पार करना होगा.