ETV Bharat / entertainment

सधगुरू की हुई ब्रेन सर्जरी, कंगना रनौत समेत इन स्टार्स ने जताई चिंता, 'क्वीन' बोलीं- हम आपके बिना कुछ नहीं - Kangana Ranaut Sadhguru recovery

Sadhguru Brain Surgery : आध्यात्मिक गुरू सधगुरू की हाल ही में ब्रेन सर्जरी हुई है. अब कंगना रनौत समेत इन स्टार्स ने उनकी चिंता जताते हुए उनके जल्द ठीक होने की दुआ की है.

सधगुरू
सधगुरू
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Mar 21, 2024, 10:45 AM IST

मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत और साउथ सुपरस्टार राम चरण की पत्नी उपासना कामिनेनी ने आध्यात्मिक गुरू सधगुरू के जल्द ठीक होने की कामना की है. सधगुरू की हाल ही में ब्रेन सर्जरी हुई है और वो इससे रिकवर हो रहे हैं. इस बाबत कंगना रनौत ने सोशल मीडिया पर आकर सधगुरू के स्वास्थ्य की चिंता जताते हुए एक पोस्ट शेयर कर उनके जल्द ठीक होने की दुआ की है.

'हम आपके बिना कुछ नहीं हैं'

कंगना रनौत ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा है, 'सधगुरू की तबीयत के बारे में जानकर मैं पूरी तरह से स्तब्ध, सधगुरू ने गंभीर बीमारी के बीच ना सिर्फ शिवारात्रि इवेंट किया, बल्कि इतने दर्द में उन्होंने कई मीटिंग भी अटैंड की, आपके बिना हम कुछ नहीं हैं आप जल्द ठीक हो जाएंगे'. कंगना ने अपने पोस्ट में सधगुरू का अस्पताल से एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें सधगुरू की तबीयम बेहद नाजुक दिख रही हैं और उनके ब्रैन पर पट्टी भी हो रही है.

राम चरण की पत्नी का पोस्ट

वहीं, 'आरआरआर' स्टार राम चरण की पत्नी उपासना कामिनेनी कोनिडेला ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर सधगुरू की एक तस्वीर शेयर कर लिखा है, 'सधगुरू जी आप जल्दी ठीक होंगे, साइंस की तरह विश्वास भी काम करता है'.

Upasana Konidela
राम चरण की पत्नी का पोस्ट

गौरतलब है कि सधगुरू की बीती 17 मार्च को ब्रेन सर्जरी हुई है. ब्रेन में खून बहने से उनकी तबीयत ज्यादा बिगड़ गई थी. इसके बाद उन्हें दिल्ली के इंद्रप्रस्थ अपोलो हॉस्पिटल में ले जाया गया, जहां उनका उचित इलाज किया जा रहा है. सधगुरू की तबीयत पर पीएम मोदी ने भी अपनी चिंता जाहिर की है.

ये भी पढ़ें : करण से कंगना रनौत, ऋतिक से अजय देवगन समेत अनंत-राधिका के प्री-वेडिंग बैश में नहीं दिखे ये स्टार्स


मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत और साउथ सुपरस्टार राम चरण की पत्नी उपासना कामिनेनी ने आध्यात्मिक गुरू सधगुरू के जल्द ठीक होने की कामना की है. सधगुरू की हाल ही में ब्रेन सर्जरी हुई है और वो इससे रिकवर हो रहे हैं. इस बाबत कंगना रनौत ने सोशल मीडिया पर आकर सधगुरू के स्वास्थ्य की चिंता जताते हुए एक पोस्ट शेयर कर उनके जल्द ठीक होने की दुआ की है.

'हम आपके बिना कुछ नहीं हैं'

कंगना रनौत ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा है, 'सधगुरू की तबीयत के बारे में जानकर मैं पूरी तरह से स्तब्ध, सधगुरू ने गंभीर बीमारी के बीच ना सिर्फ शिवारात्रि इवेंट किया, बल्कि इतने दर्द में उन्होंने कई मीटिंग भी अटैंड की, आपके बिना हम कुछ नहीं हैं आप जल्द ठीक हो जाएंगे'. कंगना ने अपने पोस्ट में सधगुरू का अस्पताल से एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें सधगुरू की तबीयम बेहद नाजुक दिख रही हैं और उनके ब्रैन पर पट्टी भी हो रही है.

राम चरण की पत्नी का पोस्ट

वहीं, 'आरआरआर' स्टार राम चरण की पत्नी उपासना कामिनेनी कोनिडेला ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर सधगुरू की एक तस्वीर शेयर कर लिखा है, 'सधगुरू जी आप जल्दी ठीक होंगे, साइंस की तरह विश्वास भी काम करता है'.

Upasana Konidela
राम चरण की पत्नी का पोस्ट

गौरतलब है कि सधगुरू की बीती 17 मार्च को ब्रेन सर्जरी हुई है. ब्रेन में खून बहने से उनकी तबीयत ज्यादा बिगड़ गई थी. इसके बाद उन्हें दिल्ली के इंद्रप्रस्थ अपोलो हॉस्पिटल में ले जाया गया, जहां उनका उचित इलाज किया जा रहा है. सधगुरू की तबीयत पर पीएम मोदी ने भी अपनी चिंता जाहिर की है.

ये भी पढ़ें : करण से कंगना रनौत, ऋतिक से अजय देवगन समेत अनंत-राधिका के प्री-वेडिंग बैश में नहीं दिखे ये स्टार्स


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.