ETV Bharat / entertainment

'इमरजेंसी' की रिलीज डेट का एलान, जानें कब थिएटर में आएगी कंगना रनौत की ये पॉलिटिकल ड्रामा फिल्म - कंगना रनौत फिल्म इमरजेंसी

Emergency Release Date Announced : कंगना रनौत ने अपनी अपकमिंग मच अवेटेट फिल्म 'इमरजेंसी' की रिलीज डेट का आज 23 जनवरी को एलान कर दिया है. जानिए इमरजेंसी वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर कब दस्तक देगी.

'इमरजेंसी' की रिलीज डेट का एलान
'इमरजेंसी' की रिलीज डेट का एलान
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 23, 2024, 10:21 AM IST

Updated : Jan 23, 2024, 10:38 AM IST

मुंबई: बॉलीवुड की 'क्वीन' कंगना रनौत ने अपनी मोस्ट अवेटेड पीरियड पॉलिटिकल ड्रामा फिल्म 'इमरजेंसी' की रिलीज डेट का देर सवेर आज 23 जनवरी की सुबह एलान कर दिया है. कंगना अपनी इस फिल्म को लेकर लंबे समय से चर्चा में हैं और उनके फैंस को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है. अब कंगना ने अपने फैंस के इंतजार पर विराम लगा दिया है. कंगना ने सोशल मीडिया पर आकर अपनी इस मच अवेटेड फिल्म 'इमरजेंसी' की रिलीज डेट का एलान कर दिया है. कंगना रनौत फिल्म 'इमरजेंसी' में देश की पहली महिला प्रधानमंत्री श्रीमति इंदिरा गांधी का रोल खुद प्ले करने जा रही है. फिल्म में कई किरदारों को कई राजनेता के रोल में देखा जाएगा. आइए जानते हैं कब रिलीज हो रही है इमरजेंसी?

कब रिलीज होगी फिल्म ?

कंगना रनौत ने बीते दिन 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह से आने के बाद अपने फैंस को बड़ा तोहफा पेश किया है. एक्ट्रेस ने अपनी फिल्म 'इमरजेंसी' की रिलीज डेट का आखिरकार खुलासा कर ही दिया है. इस फिल्म को खुद कंगना रनौत ने डायरेक्ट किया है. बता दें, फिल्म के लिए ज्यादा इंतजार नहीं करना पडे़गा, क्योंकि इसी साल रिलीज हो रही है. फिल्म 'इमरजेंसी' आगामी 14 जून 2024 को वर्ल्डवाइड सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. यह एक पीरियड पॉलिटिकल ड्रामा फिल्म है, जिसमें कंगना रनौत भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की दिवंगत दिग्गज राजनेत्री इंदिरा गांधी का रोल प्ले करेंगी.

कंगना रनौत ने किया एलान

कंगना रनौत ने फिल्म की रिलीज डेट का एलान कर अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा है, 'भारत के अंधेरे काल के पीछे की कहानी खुलने जा रही है, फिल्म 14 जून 2024 को रिलीज होगी, सबसे भयभीत और भयंकर प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी सिनेमाघरों में गरजने को तैयार है, आइए इसके गवाह बनें.

फिल्म की स्टार कास्ट

फिल्म में अनुपम खेर, महिमा चौधरी, मिलिंद सोमन, श्रेयस तलपड़े, विशक नायर और सतीश कौशिक जैसे एक्टिंग में मंझे हुए कलाकार अहम रोल में होंगे. हालांकि सतीश कौशिक अब इस दुनिया में नहीं रहे हैं और उनके निधन के बाद की यह आखिरी फिल्म रिलीज होने जा रही है. कंगना ने अपनी इस फिल्म को अपने प्रोड्क्शन हाउस मणिकर्णिका फिल्म्स बैनर तले जी स्टूडियो के साथ मिलकर बनाया है.

ये भी पढे़ं : 'हनुमान' के सीक्वल 'जय हनुमान' का एलान के साथ काम शुरू, फिल्म में हुई राम के रोल की एंट्री, देखें पोस्टर


मुंबई: बॉलीवुड की 'क्वीन' कंगना रनौत ने अपनी मोस्ट अवेटेड पीरियड पॉलिटिकल ड्रामा फिल्म 'इमरजेंसी' की रिलीज डेट का देर सवेर आज 23 जनवरी की सुबह एलान कर दिया है. कंगना अपनी इस फिल्म को लेकर लंबे समय से चर्चा में हैं और उनके फैंस को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है. अब कंगना ने अपने फैंस के इंतजार पर विराम लगा दिया है. कंगना ने सोशल मीडिया पर आकर अपनी इस मच अवेटेड फिल्म 'इमरजेंसी' की रिलीज डेट का एलान कर दिया है. कंगना रनौत फिल्म 'इमरजेंसी' में देश की पहली महिला प्रधानमंत्री श्रीमति इंदिरा गांधी का रोल खुद प्ले करने जा रही है. फिल्म में कई किरदारों को कई राजनेता के रोल में देखा जाएगा. आइए जानते हैं कब रिलीज हो रही है इमरजेंसी?

कब रिलीज होगी फिल्म ?

कंगना रनौत ने बीते दिन 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह से आने के बाद अपने फैंस को बड़ा तोहफा पेश किया है. एक्ट्रेस ने अपनी फिल्म 'इमरजेंसी' की रिलीज डेट का आखिरकार खुलासा कर ही दिया है. इस फिल्म को खुद कंगना रनौत ने डायरेक्ट किया है. बता दें, फिल्म के लिए ज्यादा इंतजार नहीं करना पडे़गा, क्योंकि इसी साल रिलीज हो रही है. फिल्म 'इमरजेंसी' आगामी 14 जून 2024 को वर्ल्डवाइड सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. यह एक पीरियड पॉलिटिकल ड्रामा फिल्म है, जिसमें कंगना रनौत भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की दिवंगत दिग्गज राजनेत्री इंदिरा गांधी का रोल प्ले करेंगी.

कंगना रनौत ने किया एलान

कंगना रनौत ने फिल्म की रिलीज डेट का एलान कर अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा है, 'भारत के अंधेरे काल के पीछे की कहानी खुलने जा रही है, फिल्म 14 जून 2024 को रिलीज होगी, सबसे भयभीत और भयंकर प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी सिनेमाघरों में गरजने को तैयार है, आइए इसके गवाह बनें.

फिल्म की स्टार कास्ट

फिल्म में अनुपम खेर, महिमा चौधरी, मिलिंद सोमन, श्रेयस तलपड़े, विशक नायर और सतीश कौशिक जैसे एक्टिंग में मंझे हुए कलाकार अहम रोल में होंगे. हालांकि सतीश कौशिक अब इस दुनिया में नहीं रहे हैं और उनके निधन के बाद की यह आखिरी फिल्म रिलीज होने जा रही है. कंगना ने अपनी इस फिल्म को अपने प्रोड्क्शन हाउस मणिकर्णिका फिल्म्स बैनर तले जी स्टूडियो के साथ मिलकर बनाया है.

ये भी पढे़ं : 'हनुमान' के सीक्वल 'जय हनुमान' का एलान के साथ काम शुरू, फिल्म में हुई राम के रोल की एंट्री, देखें पोस्टर


Last Updated : Jan 23, 2024, 10:38 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.