ETV Bharat / entertainment

दिव्या भारती की मौत पर शॉकिंग खुलासा, 90 के दशक के इस एक्टर ने सुनाई आपबीती - Kamal Sadanah - KAMAL SADANAH

Kamal Sadanah : 90 के दशक के इस एक्टर ने दिव्या भारती के निधन पर शॉकिंग खुलासा किया है. साथ ही बताया है कि कैसे उनके पिता ने उनकी आंखों के सामने उनकी मां और बहन को मौत के घाट उतारा था.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 13, 2024, 2:44 PM IST

Updated : Apr 13, 2024, 3:26 PM IST

हैदराबाद : 'तुझे ना देखूं तो चैन मुझे आता नहीं है, दिव्या भारती और कमल सदाना स्टारर फिल्म रंग का यह गाना आज भी 90 के दशक की यादों को ताजा करता है. दिव्या भारती ना होकर भी आज हमारे बीच हैं, लेकिन फिल्म के लीड एक्टर कमल सदाना आज हमारे बीच होकर भी हमारे बीच नहीं हैं. दरअसल, कमल का बॉलीवुड करियर 90 के दशक में ही खत्म हो चुका था. अब कमल सदाना ने एक्ट्रेस दिव्या भारती की मौत का राज खोला है.

दरअसल, सिद्धार्थ कन्नन संग एक इंटरव्यू में कमल सदाना ने अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ से लंबे अरसे बाद पर्दा हटाया है. दिव्या भारती का जब जिक्र हुआ तो एक्टर ने कहा, मुझे बहुत दुख हुआ जब उनके निधन की खबर सुनी, उनके साथ काम करने का शानदार एक्सपीरियंस रहा, दिव्या एक्ट्रेस श्रीदेवी की नक्ल करती थीं, मेरे लिए उनकी मौत की खबर एक सदमा थी, क्योंकि उस दौरान मैं उनके साथ काम कर रहा था, पर मेरा मानना था कि दिव्या ने थोड़ी शराब पी रखी थी, उस वक्त वह मस्ती भी कर रही थीं और हो सकता है कि उस वक्त वह फिसल गईं, मुझे लगता है यह एक एक्सीडेंट था'.

साल 1992 में काजोल के साथ फिल्म बेखुदी से डेब्यू करने वाले एक्टर कमल ने उस वाक्य को भी याद किया, जिसमें उनके पिता ने उनकी ही आंखों के सामने उनके परिवार को मौत के घाट उतार दिया था. एक्टर ने बताया, मेरा 20वां बर्थडे था, मेरे पिता बृज ने मुझे, मेरी मां और बहन को गोली मारी और फिर खुद को गोली मारकर मौत के मुंह में समा गए.

इस हादसे में कमल को गले में गोली लगी और वह बच गए, लेकिन उनकी मां-पिता और बहन तीनों की मौत हो गई. इस हादसे के बाद एक्टर आज भी अपना बर्थडे नहीं मनाते हैं. एक्टर का जन्म 21 अक्टूबर 1970 को हुआ था और आज वह 53 साल के हैं. वह आज भी उस घर में रहते हैं, जिसमें उनके साथ यह खौफनाक हादसा हुआ. कमल को पिछली बार फिल्म पिप्पा और सैम मानेकशॉ में देखा.

ये भी पढे़ं : दिव्या भारती की तरह कम उम्र में हुईं इन 35 हॉलीवुड एक्ट्रेस की मौत, किसी को पति ने मारा, तो किसी ने किया सुसाइड - Divya Bharti Death Anniversary


हैदराबाद : 'तुझे ना देखूं तो चैन मुझे आता नहीं है, दिव्या भारती और कमल सदाना स्टारर फिल्म रंग का यह गाना आज भी 90 के दशक की यादों को ताजा करता है. दिव्या भारती ना होकर भी आज हमारे बीच हैं, लेकिन फिल्म के लीड एक्टर कमल सदाना आज हमारे बीच होकर भी हमारे बीच नहीं हैं. दरअसल, कमल का बॉलीवुड करियर 90 के दशक में ही खत्म हो चुका था. अब कमल सदाना ने एक्ट्रेस दिव्या भारती की मौत का राज खोला है.

दरअसल, सिद्धार्थ कन्नन संग एक इंटरव्यू में कमल सदाना ने अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ से लंबे अरसे बाद पर्दा हटाया है. दिव्या भारती का जब जिक्र हुआ तो एक्टर ने कहा, मुझे बहुत दुख हुआ जब उनके निधन की खबर सुनी, उनके साथ काम करने का शानदार एक्सपीरियंस रहा, दिव्या एक्ट्रेस श्रीदेवी की नक्ल करती थीं, मेरे लिए उनकी मौत की खबर एक सदमा थी, क्योंकि उस दौरान मैं उनके साथ काम कर रहा था, पर मेरा मानना था कि दिव्या ने थोड़ी शराब पी रखी थी, उस वक्त वह मस्ती भी कर रही थीं और हो सकता है कि उस वक्त वह फिसल गईं, मुझे लगता है यह एक एक्सीडेंट था'.

साल 1992 में काजोल के साथ फिल्म बेखुदी से डेब्यू करने वाले एक्टर कमल ने उस वाक्य को भी याद किया, जिसमें उनके पिता ने उनकी ही आंखों के सामने उनके परिवार को मौत के घाट उतार दिया था. एक्टर ने बताया, मेरा 20वां बर्थडे था, मेरे पिता बृज ने मुझे, मेरी मां और बहन को गोली मारी और फिर खुद को गोली मारकर मौत के मुंह में समा गए.

इस हादसे में कमल को गले में गोली लगी और वह बच गए, लेकिन उनकी मां-पिता और बहन तीनों की मौत हो गई. इस हादसे के बाद एक्टर आज भी अपना बर्थडे नहीं मनाते हैं. एक्टर का जन्म 21 अक्टूबर 1970 को हुआ था और आज वह 53 साल के हैं. वह आज भी उस घर में रहते हैं, जिसमें उनके साथ यह खौफनाक हादसा हुआ. कमल को पिछली बार फिल्म पिप्पा और सैम मानेकशॉ में देखा.

ये भी पढे़ं : दिव्या भारती की तरह कम उम्र में हुईं इन 35 हॉलीवुड एक्ट्रेस की मौत, किसी को पति ने मारा, तो किसी ने किया सुसाइड - Divya Bharti Death Anniversary


Last Updated : Apr 13, 2024, 3:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.