मुंबई: एक्टर और फिल्म मेकर कमल हासन हाल ही में अपनी अपकमिंग फिल्म इंडियन 2 के ऑडियो लॉन्च पर नजर आए जहां उन्हें थोड़ा पॉलीटिकल होते देखा गया. जब वह शनिवार शाम को चेन्नई में अपनी आगामी रिलीज 'इंडियन 2' के ऑडियो लॉन्च इवेंट में शामिल हुए. इस इवेट में जब उनसे पूछा गया कि वर्तमान समय में भारतीय होने का क्या मतलब है, इस पर एक जोशीला भाषण देने के लिए एक्टर ने माइक संभाला. उन्होंने सदियों पुरानी 'फूट डालो और राज करो' नीति के बारे में बात की और सवाल किया कि एक तमिल को देश पर शासन क्यों नहीं करना चाहिए.
'फूट डालो और राज करो' नीति नहीं चलेगी: कमल हासन
इंडियन 2 टीम को धन्यवाद देने के बाद एक्टर ने कहा, 'अंग्रेजों द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली फूट डालो और राज करो की नीति अब काम नहीं कर सकती. उन्होंने कहा, ' जब अंग्रेजों की आखिरकार रणनीति विफल हो गई तो उन्हें देश छोड़कर जाना पड़ा, अगर यही काम यहां के लोग भी करते हैं तो उन्हें याद रखना होगा कि उनके पास वापस जाने के लिए कोई जगह नहीं है'.
क्या तमिल भारत पर शासन कर सकते हैं?
उन्होंने आगे कहा, ' जहां तक मेरी पहचान की बात है, मैं पहले एक तमिल और फिर एक भारतीय हूं, यही आपकी पहचान भी है. एक तमिल जानता है कि कब शांत रहना है और कब नहीं. इससे पहले, एक मौके पर मैंने कुछ कहा और मुसीबत में पड़ गया. लेकिन अब मुझे इसकी चिंता नहीं है. उन्होंने कहा ऐसा दिन क्यों नहीं आना चाहिए जब कोई तमिल भारत पर शासन करेगा? जरा सोचिए, हमने भारत की पहली महिला प्रधानमंत्री बनाई, इसलिए, हम ये भी कर सकते हैं'.
इस ऑडियो लॉन्च इवेंट में काजल अग्रवाल, रकुल प्रीत सिंह, बॉबी सिम्हा और ब्रह्मानंदम सहित फिल्म के कलाकार और क्रू मौजूद थे. अभिनेता सिलंबरासन टीआर और निर्देशक लोकेश कनगराज और नेल्सन भी ऑडियो लॉन्च में शामिल हुए.