ETV Bharat / entertainment

कल्कि फिल्म का रिव्यू, जानिए स्टोरी और फिल्म को लेकर दर्शकों की राय - kalki movie review

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 27, 2024, 4:32 PM IST

kalki movie review, जयपुर में कल्कि फिल्म देखकर सिनेमाघर से बाहर आए दर्शकों का कहना है कि लंबे समय बाद एक बेहतरीन फिल्म देखने को मिली है. दर्शकों ने फिल्म के एक्शन और कहानी को सराहा है.

कल्कि फिल्म का रिव्यू
कल्कि फिल्म का रिव्यू (ETV Bharat Jaipur)

कल्कि फिल्म का रिव्यू (ETV Bharat Jaipur)

जयपुर. फिल्म कल्कि को लेकर दर्शकों का इंतजार खत्म हुआ और गुरुवार को यह फिल्म देश भर के सिनेमाघर में रिलीज हो गई. प्रभास, अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण और कमल हासन जैसे सितारों से सजी इस फिल्म की दर्शकों ने जमकर तारीफ की है. खासकर फिल्म की स्टोरी और वीएफएक्स ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया.

फिल्म देखकर सिनेमाघर से बाहर आए दर्शकों का कहना है कि लंबे समय बाद एक बेहतरीन स्टोरी लाइन के साथ फिल्म रिलीज हुई है और जिस तरह के एक्शन फिल्म में देखने को मिले हैं वह काफी शानदार हैं. दर्शकों का कहना है कि इंटरवल से पहले फिल्म की स्टोरी थोड़ी कमजोर नजर आई, लेकिन इंटरवल के बाद फिल्म की स्टोरी ने दर्शकों को बांधकर रखा और फिल्म के अंतिम समय में सस्पेंस छोड़ गया है. फिल्म के सेटअप की दर्शकों ने जमकर तारीफ की और कहा है कि फिल्म की कहानी को एक शानदार तरीके से पेश किया गया है.

इसे भी पढ़ें-राजस्थान में चढ़ा 'कल्कि' का खुमार, सिनेमा कारोबारियों ने बताई ये बड़ी बात - Kalki 2898 AD

सभी शो हाउस फुल : जयपुर की बात करें तो लगभग सभी सिनेमाघर में इस फिल्म को रिलीज किया गया है. सिनेमाघर संचालकों का कहना है कि सभी शो फिलहाल हाउसफुल चल रहे हैं. इसके अलावा शनिवार और रविवार को छुट्टी होने के चलते एडवांस बुकिंग भी चल रही है. संचालकों का कहना है कि लंबे समय बाद सिनेमाघर में इतनी भीड़ नजर आ रही है और उम्मीद जताई जा रही है कि यह फिल्म रिकॉर्ड बनाएगी.

कल्कि फिल्म का रिव्यू (ETV Bharat Jaipur)

जयपुर. फिल्म कल्कि को लेकर दर्शकों का इंतजार खत्म हुआ और गुरुवार को यह फिल्म देश भर के सिनेमाघर में रिलीज हो गई. प्रभास, अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण और कमल हासन जैसे सितारों से सजी इस फिल्म की दर्शकों ने जमकर तारीफ की है. खासकर फिल्म की स्टोरी और वीएफएक्स ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया.

फिल्म देखकर सिनेमाघर से बाहर आए दर्शकों का कहना है कि लंबे समय बाद एक बेहतरीन स्टोरी लाइन के साथ फिल्म रिलीज हुई है और जिस तरह के एक्शन फिल्म में देखने को मिले हैं वह काफी शानदार हैं. दर्शकों का कहना है कि इंटरवल से पहले फिल्म की स्टोरी थोड़ी कमजोर नजर आई, लेकिन इंटरवल के बाद फिल्म की स्टोरी ने दर्शकों को बांधकर रखा और फिल्म के अंतिम समय में सस्पेंस छोड़ गया है. फिल्म के सेटअप की दर्शकों ने जमकर तारीफ की और कहा है कि फिल्म की कहानी को एक शानदार तरीके से पेश किया गया है.

इसे भी पढ़ें-राजस्थान में चढ़ा 'कल्कि' का खुमार, सिनेमा कारोबारियों ने बताई ये बड़ी बात - Kalki 2898 AD

सभी शो हाउस फुल : जयपुर की बात करें तो लगभग सभी सिनेमाघर में इस फिल्म को रिलीज किया गया है. सिनेमाघर संचालकों का कहना है कि सभी शो फिलहाल हाउसफुल चल रहे हैं. इसके अलावा शनिवार और रविवार को छुट्टी होने के चलते एडवांस बुकिंग भी चल रही है. संचालकों का कहना है कि लंबे समय बाद सिनेमाघर में इतनी भीड़ नजर आ रही है और उम्मीद जताई जा रही है कि यह फिल्म रिकॉर्ड बनाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.