हैदराबाद : प्रभास स्टारर माइथोलॉजी और साइंस फिक्शन फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' बॉक्स ऑफिस पर दिन ब दिन धमाका कर रही है. 'कल्कि 2898 एडी' ने अपनी रिलीज के 5 दिन पूरे कर लिए हैं. 'कल्कि 2898 एडी' 27 जून को रिलीज हुई थी और आज 2 जुलाई को अपने छठे दिन में एंटर कर चुकी है. इस बीच 'कल्कि 2898 एडी' को लेकर बड़ा अपडेट आया है. 'कल्कि 2898 एडी' का ना सिर्फ पार्ट 2 बल्कि पार्ट 3 भी बनने जा रहा है.
'कल्कि 2898 एडी' पार्ट 2
हाल ही में 'कल्कि 2898 एडी' के प्रोड्यूसर अश्विनी दत्त ने खुलासा किया था कि 'कल्कि 2898 एडी' पार्ट 2 का 60 फीसदी हिस्सा बनकर तैयार हो चुका है और फिल्म को बनने में अभी 3 साल लगेंगे. प्रोड्यूसर ने यह भी खुलासा किया था कि 'कल्कि 2898 एडी' पार्ट 2 के वीएफएक्स का काम जारी है और इसमें टाइम लगेगा.
'कल्कि 2898 एडी' पार्ट 3
वहीं, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म प्रोड्यूसर अश्विनी दत्त ने कहा है कि 'कल्कि 2898 एडी' का पार्ट 3 भी बनने जा रहा है. कहा जा रहा है कि 'कल्कि 2898 एडी' का यह फाइनल पार्ट होगा. 'कल्कि 2898 एडी' पार्ट 3 में फिल्म विलेन कमल हासन के सुप्रीम यास्किन रोल को विस्तार से दिखाया जाएगा.
कल्कि 2898 एडी बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
कल्कि 2898 एडी ने 191.5 करोड़ से वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर खाता खोला था. वहीं, फिल्म की चार दिनों की ऑफिशियल कमाई 555 करोड़ रुपये है और इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 115 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है. इधर, फिल्म कल्कि 2898 एडी की 5वें दिन की अनुमानित कमाई के अनुसार फिल्म 600 करोड़ के आंकड़े को क्रॉस कर चुकी है.