हैदराबाद : प्रभास स्टारर हालिया रिलीज फिल्म कल्कि 2898 एडी ने बॉक्स ऑफिस पर भूचाल ला दिया है. फिल्म बीती 27 जून को रिलीज हुई थी और बॉक्स ऑफिस पर आठ दिन पूरे कर लिए हैं. वहीं, प्रभास की फिल्म कल्कि 2898 एडी ने इन 8 दिनों में कमाई के नए-नए रिकॉर्ड बनाए हैं. आइए जानते हैं इनके बारे में.
हिंदी में कमाई करने वाली सबसे कमाऊ फिल्म
कल्कि 2898 एडी साल 2024 की हिंदी बेल्ट में एक सप्ताह में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. कल्कि 2898 एडी ने इंडिया में पहले हफ्ते 162.8 करोड़ का कलेनक्शन किया है. कल्कि 2898 एडी ने ऋतिक रोशन की फिल्म फाइटर की एक हफ्ते की कमाई 146.5 करोड़ का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.
साल 2024 की सबसे कमाऊ फिल्म
वहीं, कल्कि 2898 एडी साल 2024 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. कल्कि 2898 एडी ने अबतक 400 करोड़ का घरेलू और 700 करोड़ से ज्यादा का वर्ल्डवाइड कलेक्शन कर लिया है. फिल्म कल्कि 2898 एडी ने फाइटर (352 करोड़) और हनुमैन (350 करोड़ ) की कमाई का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.
सबसे ज्यादा फुटफॉल्स
मौजूदा साल में साउथ सुपरहीरो फिल्म हनुमैन ने सबसे ज्यादा 1.44 करोड़ फुटफॉल्स का रिकॉर्ड बनाया था और इससे पहले साल 2024 में फाइटर 1.17 करोड़ फुटफॉल्स का रिकॉर्ड बनाकर दूसरे नंबर पर आ गई और अब कल्कि 2898 एडी ने दोनों का रिकॉर्ड तोड़ 2 करोड़ फुटफॉल दर्ज कर पहला स्थान पा लिया है.
प्रभास की दूसरी सबसे कमाऊ फिल्म
बाहुबली 2 के बाद कल्कि 2898 एडी प्रभास के करियर की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. इसमें कल्कि 2898 एडी ने बाहुबली 1 (650 करोड़) और सालार पार्ट 1 सीजफायर (617.75 करोड़) को पीछे छोड़ा है. फिल्म कल्कि 2898 एडी का 7 दिनों का कलेक्शन 700 करोड़ से ज्यादा का हो गया है.
9वीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म
कल्कि 2898 एडी इंडियन सिनेमा की नौवीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. इसमें दंगल (2023 करोड़), बाहुबली 2 (1800 करोड़), आरआरआर (1387.26 करोड़), केजीएफ 2 (1250 करोड़), जवान (1148 करोड़), पठान (1050 करोड़), बजरंगी भाईजान (918 करोड़), एनिमल (917 करोड़) शामिल हैं. वहीं, फिल्म कल्कि का कलेक्शन 700 करोड़ के पार जा चुका है.
चौथी सबसे कमाऊ साउथ फिल्म
कल्कि 2898 एडी एक तेलुगू फिल्म है, जो साउथ सिनेमा में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली चौथी फिल्म बन गई है. इसमें टॉप 3 में बाहुबली 2, आरआरआर, केजीएफ 2 शामिल हैं.
वहीं, फिल्म कल्कि 2898 एडी को रिलीज हुए अभी हफ्ता भर हुआ है और अगले हफ्ते तक फिल्म कल्कि 2898 एडी के सामने कोई बड़ी फिल्म नहीं है. ऐसे में कल्कि 2898 एडी के पास कमाई के और रिकॉर्ड बनाने के मौके हैं.
|