ETV Bharat / entertainment

'कल्कि 2898 एडी' नहीं बनी बिगेस्ट ओपनर, फिर भी तोड़ा 'जवान'-'पठान' समेत इन 9 हिंदी फिल्मों का रिकॉर्ड - Kalki 2898 AD Box Office - KALKI 2898 AD BOX OFFICE

Kalki 2898 AD Box Office Opening Collection Day 1 : प्रभास की फिल्म कल्कि 2898 एडी ने बॉक्स ऑफिस पर ओपनिंग डे पर शाहरुख खान की जवान और पठान समेत इन हिंदी फिल्मों के रिकॉर्ड को धूल चटा दी है.

Kalki 2898 AD Box Office
कल्कि 2898 एडी बॉक्स ऑफिस (IMAGE- INSTAGRAM)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jun 28, 2024, 10:43 AM IST

हैदराबाद : कल्कि 2898 एडी वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर पहले ही दिन छा गई है. प्रभास, दीपिका पादुकोण, अमिताभ बच्चन, कमल हासन स्टारर साइंस-फिक्शन फिल्म कल्कि 2898 एडी भले ही इंडियन फिल्म इंडस्ट्री की बिगेस्ट ओपनर ना बनी है, लेकिन अपनी पहले दिन की कमाई से कल्कि 2898 एडी ने हिंदी सिनेमा की सारी फिल्मों को धूल चटा दी है. इसमें शाहरुख खान की साल 2023 की मेगा-ब्लॉकबस्टर फिल्म जवान और पठान के अलावा कई हिंदी फिल्में शामिल हैं.

  • कल्कि 2898 एडी का डे 1 कलेक्शन

शुरुआती बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट्स के अनुसार कल्कि 2898 एडी ने वर्ल्डवाइड 180 करोड़ रुपये से खाता खोला है. वहीं, भारत में फिल्म ने 100 करोड़ की ओपनिंग ली है, जिसमें उसने शाहरुख खान की फिल्म जवान और पठान समेत कई हिंदी फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. कल्कि ने हिंदी बेल्ट में 24 करोड़ तो सभी भाषाओं में 100 करोड़ का बिजनेस किया है.

  • घरेलू टॉप ओपनिंग कलेक्शन (हिंदी-साउथ फिल्में)

जवान (65.5 करोड़) ओपनिंग, (582.21करोड़-घरेलू कुल कलेक्शन)

पठान (55 करोड़) ओपनिंग, ट524.53 करोड़-घरेलू कुल कलेक्शन)

एनिमल (54.75 करोड़) ओपनिंग, (502.98 करोड़-घरेलू कुल कलेक्शन)

वॉर - (51.6 करोड़)ओपनिंग , (303.34 करोड़- घरेलू कुल कलेक्शन)

ठग्स ऑफ हिंदोस्तां- (50.75 करोड़) ओपनिंग- (145.55 करोड़-घरेलू कुल कलेक्शन)

टाइगर 3 (43 करोड़) ओपनिंग, (276.62 करोड़-घरेलू कुल कलेक्शन)

हैप्पी न्यू ईयर (42.62 करोड़) ओपनिंग, (199.95 करोड़-घरेलू कुल कलेक्शन)

भारत - (42.3 करोड़) ओपनिंग, (212.03 करोड़- घरेलू कुल कलेक्शन)

गदर 2- (40.10 करोड़), (525 करोड़-घरेलू कुल कलेक्शन)

  • टॉप 10 बिगेस्ट वर्ल्डवाइ़ड ओपनिंग फिल्में

आरआरआर- (223.5 करोड़)

बाहुबली 2- (214.5 करोड़)

कल्कि 2898 एडी (180 करोड़)----कमाई जारी

सालार- (165.3 करोड़)

केजीएफ 2 - (162.9 करोड़)

लियो- (142 करोड़)

आदिपुरुष - (136.8 करोड़)

जवान- (129.6 करोड़)

साहो- (125.6 करोड़)

एनिमल- (115.9 करोड़)

पठान- (106 करोड़)

वहीं, वर्ल्डवाइड ओपनिंग कलेक्शन में भी फिल्म कल्कि 2898 एडी ने इस सभी हिंदी फिल्मों को बॉक्स ऑफिस पर धूल चटाने का काम किया है.

ये भी पढ़ें :

इवनिंग शोज से पहले 'कल्कि 2898 एडी' ने कमाए करोड़ों, जानें कितना हुआ अभी तक का कलेक्शन - Kalki 2898 AD Box Office Day 1

'कल्कि 2898 एडी' के डायरेक्टर के फैन हुए राजामौली समेत ये स्टार्स, बोले- फिल्म के आखिरी 30 मिनट... - SS Rajamouli Kalki 2898 AD

'कल्कि 2898 एडी' बनी प्रभास के करियर की बिगेस्ट ओपनर, 'सालार' समेत इन फिल्मों को पछाड़ा - Kalki 2898 AD Box Office Day 1


हैदराबाद : कल्कि 2898 एडी वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर पहले ही दिन छा गई है. प्रभास, दीपिका पादुकोण, अमिताभ बच्चन, कमल हासन स्टारर साइंस-फिक्शन फिल्म कल्कि 2898 एडी भले ही इंडियन फिल्म इंडस्ट्री की बिगेस्ट ओपनर ना बनी है, लेकिन अपनी पहले दिन की कमाई से कल्कि 2898 एडी ने हिंदी सिनेमा की सारी फिल्मों को धूल चटा दी है. इसमें शाहरुख खान की साल 2023 की मेगा-ब्लॉकबस्टर फिल्म जवान और पठान के अलावा कई हिंदी फिल्में शामिल हैं.

  • कल्कि 2898 एडी का डे 1 कलेक्शन

शुरुआती बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट्स के अनुसार कल्कि 2898 एडी ने वर्ल्डवाइड 180 करोड़ रुपये से खाता खोला है. वहीं, भारत में फिल्म ने 100 करोड़ की ओपनिंग ली है, जिसमें उसने शाहरुख खान की फिल्म जवान और पठान समेत कई हिंदी फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. कल्कि ने हिंदी बेल्ट में 24 करोड़ तो सभी भाषाओं में 100 करोड़ का बिजनेस किया है.

  • घरेलू टॉप ओपनिंग कलेक्शन (हिंदी-साउथ फिल्में)

जवान (65.5 करोड़) ओपनिंग, (582.21करोड़-घरेलू कुल कलेक्शन)

पठान (55 करोड़) ओपनिंग, ट524.53 करोड़-घरेलू कुल कलेक्शन)

एनिमल (54.75 करोड़) ओपनिंग, (502.98 करोड़-घरेलू कुल कलेक्शन)

वॉर - (51.6 करोड़)ओपनिंग , (303.34 करोड़- घरेलू कुल कलेक्शन)

ठग्स ऑफ हिंदोस्तां- (50.75 करोड़) ओपनिंग- (145.55 करोड़-घरेलू कुल कलेक्शन)

टाइगर 3 (43 करोड़) ओपनिंग, (276.62 करोड़-घरेलू कुल कलेक्शन)

हैप्पी न्यू ईयर (42.62 करोड़) ओपनिंग, (199.95 करोड़-घरेलू कुल कलेक्शन)

भारत - (42.3 करोड़) ओपनिंग, (212.03 करोड़- घरेलू कुल कलेक्शन)

गदर 2- (40.10 करोड़), (525 करोड़-घरेलू कुल कलेक्शन)

  • टॉप 10 बिगेस्ट वर्ल्डवाइ़ड ओपनिंग फिल्में

आरआरआर- (223.5 करोड़)

बाहुबली 2- (214.5 करोड़)

कल्कि 2898 एडी (180 करोड़)----कमाई जारी

सालार- (165.3 करोड़)

केजीएफ 2 - (162.9 करोड़)

लियो- (142 करोड़)

आदिपुरुष - (136.8 करोड़)

जवान- (129.6 करोड़)

साहो- (125.6 करोड़)

एनिमल- (115.9 करोड़)

पठान- (106 करोड़)

वहीं, वर्ल्डवाइड ओपनिंग कलेक्शन में भी फिल्म कल्कि 2898 एडी ने इस सभी हिंदी फिल्मों को बॉक्स ऑफिस पर धूल चटाने का काम किया है.

ये भी पढ़ें :

इवनिंग शोज से पहले 'कल्कि 2898 एडी' ने कमाए करोड़ों, जानें कितना हुआ अभी तक का कलेक्शन - Kalki 2898 AD Box Office Day 1

'कल्कि 2898 एडी' के डायरेक्टर के फैन हुए राजामौली समेत ये स्टार्स, बोले- फिल्म के आखिरी 30 मिनट... - SS Rajamouli Kalki 2898 AD

'कल्कि 2898 एडी' बनी प्रभास के करियर की बिगेस्ट ओपनर, 'सालार' समेत इन फिल्मों को पछाड़ा - Kalki 2898 AD Box Office Day 1


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.