हैदराबाद : साउथ सुपरस्टार प्रभास स्टारर कल्कि 2898 एडी ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर चार हफ्तों में 1100 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है. फिल्म ने 28वें दिन 1100 करोड़ रुपये के आंकड़े को छुआ है. इसी के साथ कल्कि 2898 एडी वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर इंडियन सिनेमा की छठी सबसे ज्यादा और साउथ सिनेमा की चौथी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. कल्कि 2898 एडी शाहरुख खान की पठान का घरेलू और वर्ल्डवाइड कमाी का रिकॉर्ड पहले ही तोड़ चुकी है और अब इसकी नजर 'जवान' के घरेलू और वर्ल्डवाइड कमाई के रिकॉर्ड पर है. वहीं, कल्कि 2898 एडी अपने पांचवें हफ्ते में एंटर कर चुकी है और अभी भी करोड़ों की फिगर में कमाई कर रही हैं. बता दें, कल्कि 2898 एडी बीती 27 जून को वर्ल्डवाइड रिलीज हुई थी.
कल्कि 2898 एडी के मेकर्स ने आज 25 जून को फिल्म की चार हफ्तों की कमाई का ब्योरा दिया है. फिल्म कल्कि 2898 एडी ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर पूरे 1100 करोड़ रुपये कमा लिए हैं. सैकनिल्क के अनुसार कल्कि ने 28वें दिन 1.60 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है. इसी के साथ उनकी घरेलू कलेक्शन 622.10 करोड़ रुपये और वर्ल्डवाइड 1100 करोड़ रुपये हो चुका है. वहीं, कल्कि 2898 एडी अब जवान के घरेलू कलेक्शन 640 करोड़ रुपये और वर्ल्डवाइड कलेक्शन 1148 करोड़ रुपये को बीट करने के नजदीक है.
- सबसे ज्यादा कमाई करने वाली छठी फिल्म बनी कल्कि 2898 एडी
वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 1100 करोड़ रुपये की कमाई कर कल्कि 2898 एडी इंडियन सिनेमा की छठी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है.
दंगल- 2023.81 करोड़ रुपये
बाहुबली 2 - 1810.59 करोड़ रुपये
आरआरआर- 1387.26 करोड़ रुपये
केजीएफ 2 - 1250 करोड़ रुपये
जवान- 1148.32 करोड़ रुपये
कल्कि 2898 एडी- 1100 करोड़ रुपये
वहीं, कल्कि 2898 एडी ने पठान (1050 करोड़ रुपये) को पीछे छोड़ दिया है.
- चौथी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली साउथ इंडियन फिल्म
इसी के साथ कल्कि 2898 एडी साउथ सिनेमा का चौथी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है.
बाहुबली 2 - 1810.59 करोड़ रुपये
आरआरआर- 1387.26 करोड़ रुपये
केजीएफ 2 - 1250 करोड़ रुपये
कल्कि 2898 एडी- 1100 करोड़ रुपये
- प्रभास की लिस्ट में दूसरी एक हजारी करोड़ फिल्म
बाहुबली 2 (1810.59 करोड़ रुपये) के बाद कल्कि 2898 एडी प्रभास की दूसरी फिल्म बनी है, जिसने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 1000 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है.