हैदराबाद: नाग अश्विन की निर्देशित फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' ने भारत में 500 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है. शानदार शुरुआत के बाद अब प्रभास स्टारर की फिल्म के कलेक्शन में कमी देखी जा रही है. बीते कुछ दिनों से 'कल्कि 2898 एडी' की कमाई में गिरावट दर्ज की गई है.
सैकनिल्क के अनुसार, फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर अभी तक कुल 529.25 करोड़ रुपये की कमाई की है. बीते रविवार को जहां फिल्म ने 11.35 करोड़ रुपये की कमाई की थी, वहीं 13वें दिन मंगलवार को फिल्म ने 3 प्रतिशत की गिरावट के साथ 9 करोड़ रुपये की कमाई की है.
#Kalki2898AD India Net Collection
— Sacnilk Entertainment (@SacnilkEntmt) July 10, 2024
Day 13: 8.8 Cr
Total: 529.25 Cr
India Gross: 629.7 Cr
Details: https://t.co/9GF84JMaif
कल्कि 2898 एडी के 529.25 करोड़ रुपये के घरेलू कलेक्शन में तेलुगू वर्जन का 250.25 करोड़ रुपये, हिंदी का 224.65 करोड़ रुपये, तमिल का 31 करोड़ रुपये और कन्नड़ का 4.25 करोड़ रुपये का योगदान है. इसके अलावा मलयालम वर्जन ने भी 19.3 करोड़ रुपये जमा किए हैं.
कल्कि 2898 एडी वर्ल्डवाइड कलेक्शन
प्रभास की यह साइंस-फिक्शन फिल्म अब दुनिया भर में 1,000 करोड़ रुपये के आंकड़े की ओर बढ़ रही है. मेकर्स ने पिछली बार 8 जुलाई 2024 को फिल्म के ओवरसीज कलेक्शन के बारे में जानकारी साझा की थी. बीते सोमवार को जारी की गई रिपोर्ट्स के अनुसार, कल्कि 2898 एडी ने 900 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है और 1000 के करीब पहुंच गया है. 8 जुलाई के बाद से मेकर्स की ओर से अब तक फिल्म के वर्ल्डवाइड कलेक्शन के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है. हालांकि मेकर्स उम्मीद कर रहे हैं कि इस सप्ताह के अंत तक यह उपलब्धि हासिल कर लेगी.