हैदराबाद: 'कल्कि 2898 एडी' ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कलेक्शन के साथ अपना दबदबा बनाए रखा है. प्रभास, अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण और कमल हासन जैसे सितारों से सजी यह फिल्म अपनी रिलीज के बाद से ही ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. नाग अश्विन की निर्देशित फिल्म दुनियाभर के ऑडियंस का दिल जीत रही हैं. 27 जून को रिलीज हुए आज (9 जुलाई) 13 दिन हो गए. ताजा ट्रेड रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने अपने शुरुआती सप्ताह में 500 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है. यह ओवरसीज पर 1000 करोड़ रुपये से भी ज्यादा की कमाई कर सकती है.
कल्कि 2898 एडी के 12 दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन रिपोर्ट सामने आ गई है. फिल्म मेकर्स की लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर 900 करोड़ रुपये की कमाई का आंकड़ा पार कर लिया है, जिसमें इंडियन मार्केट का अहम योगदान है.
सैकनिल्क के मुताबिक, 'कल्कि 2898 एडी' ने अपने दूसरे सोमवार को लगभग 11.35 करोड़ रुपये कमाए हैं, जिसमें हिंदी वर्जन ने 6.5 करोड़ रुपये और तेलुगु में 4 करोड़ रुपये का योगदान है. इसके अलावा फिल्म ने तमिल, कन्नड़ और मलयालम वर्जन में क्रमशः लगभग 70 लाख रुपये, 15 लाख रुपये और 50 लाख रुपये का बिजनेस किया है. इस तरह फिल्म का कुल भारतीय बॉक्स ऑफिस कलेक्शन लगभग 521.4 करोड़ रुपये हो गया है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नाग अश्विन की फिल्म कल्कि 2898 एडी भारत में बनी अब तक की सबसे महंगी फिल्म है. फिल्म का बजट 600 करोड़ रुपये है. 27 जून को पांच अलग-अलग भाषाओं हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम में वैश्विक स्तर पर रिलीज हुई. मेकर्स के अनुसार, यह फिल्म वर्तमान में उत्तरी अमेरिका में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली टॉप 10 फिल्मों में शुमार है.